सर्च फिल्टर से लेकर चैनल कमैंट तक, टेलीग्राम में आए कई नए उपयोगी फीचर
लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक टेलीग्राम अपने यूजर्स के अनुभव को और भी अच्छा बनाने के लिए कई नए फीचर्स लेकर आया है। टेलीग्राम ऐप में अब यूजर्स को सर्च फिल्टर, कमेंट्स, इमोजीस और एडमिन से संबंधित अपडेट देखने को मिलेंगे। इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर टेलीग्राम लोगों के लिए अधिक उपयोगी हो जाएगा। आइए इन नए फीचर्स के उपयोग के बारे में विस्तार से नीचे से जानें।
सर्च फिल्टर
टेलीग्राम का सर्च फिल्टर यूजर्स को किसी भी विशेष मैसेज को आसानी से सर्च करने में मदद करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐप में चैट्स, मीडिया, लिंक्स, फाइल्स, म्यूजिक और वॉयस मैसेज की छह कैटेगरी टैब बनाए गए हैं। इनके जरिये समय, व्यक्ति, ग्रुप और चैनल के आधार पर मैसेजेज को अलग-अलग किया जाएगा। इससे यूजर्स फिल्टर के माध्यम से पहले भेजे गए या प्राप्त गए मैसेजेज को आसानी से खोज कर उनका उपयोग कर पाएंगे।
चैनल कमेंट
अब नए अपडेट में टेलीग्राम में यूजर्स उन चैनल्स के पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं, जो उनके ग्रुप डिस्कशन से जुड़े हैं। इसके अलावा वॉयस मैसेज, स्टिकर और GIF के माध्यम में चैनल के पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं। हालांकि, एडमिन अपने इच्छा और ग्रुप की सुविधा के अनुसार कमेंट को ब्लॉक आदि भी कर सकते हैं। ब्लॉक करने से ग्रुप में कोई भी अनचाहे कमेंट्स नहीं आएंगे।
एनोनिमस एडमिन
टेलीग्राम का नया फीचर एनोनिमस एडमिन अब ग्रुप के एडमिन को अपनी पहचान छिपाने की अनुमति देता है। अगर एडमिन नहीं चाहता कि ग्रुप में उसके बारे में पता चले तो अब आसानी से वह अपनी पहचान छिपा सकता है। इसके साथ ही अपडेट के कारण अब प्रोफाइल पिक्चर को भी आसानी से देखा जा सकता है। अब ग्रुप चैट में किसी भी डिस्प्ले फोटो (DP) पर प्रेस कर या होल्ड कर उसे देख सकते हैं।
एनिमेशन
ऊपर बताए गए अपडेट्स के अलावा एक और अपडेट आया है। अब एंड्रॉइड यूजर्स को एक नया एनिमेशन पॉप-अप मिलेगा, जो मैसेजेज को डिलीट करने, मीडिया को सेव करने और कई नए इमोजीस के साथ नोटिफिकेशन को बदलने के दौरान इंटरैक्टिव एनिमेशन दिखाएगा। इसके अलावा अब यूजर्स कीबोर्ड को आसानी से छिपा सकते हैं और डे और नाइट मोड को आसानी से लेफ्ट मेनू से स्विच कर सकते हैं। ये नए फीचर्स यूजर्स के लिए काफी सुविधाजनक होंगे।