टेलीग्राम में आए नए फीचर्स, हाई-स्पीड स्क्रॉलिंग, डेट बार और एडमिन कंट्रोल शामिल
क्या है खबर?
मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम का नया अपडेट कई फीचर्स लेकर आया है, जिनमें हाई-स्पीड स्क्रॉलिंग से लेकर iOS ऐप में मिलीं ग्लोबल चैट थीम्स तक शामिल हैं।
नए टेलीग्राम 8.2 अपडेट में कैलेंडर व्यू, इनवाइट लिंक्स भेजने के लिए एडमिन एप्रूवल और डेट बार भी दिए गए हैं।
इसके अलावा इंटरैक्टिव इमोजीस को भी ऐप का हिस्सा बनाया गया है, जो प्राइवेट चैट्स के लिए फुल-स्क्रीन इफेक्ट्स देंगे।
आइए जानते हैं कि नया अपडेट कौन से फीचर्स लेकर आया है।
फीचर्स
लेटेस्ट अपडेट में आए ये नए फीचर्स
आईफोन यूजर्स के लिए टेलीग्राम अब शेयर्ड लोकेशंस का ट्रांजिट टाइम भी दिखाएगी।
यूजर्स को केवल शेयर्ड लोकेशन पर टैप करना होगा और आसपास के मैप के अलावा ट्रांजिट टाइम भी दिखाया जाएगा।
यूजर्स चुन पाएंगे कि वे कौन सा ट्रांसपोर्ट विकल्प (पैदल, कार या पब्लिक ट्रांसपोर्ट) लेना चाहते हैं।
इसके अलावा आठ नई थीम्स का सपोर्ट ऐप को मिला है और ये नाइट एंड डे मोड, कलरफुल एनिमेशन बैकग्राउंड और ग्रेडिएंट मेसेज बबल्स के साथ आई हैं।
नोटिफिकेशंस
iOS 15 स्टाइल वाले नोटिफिकेशंस और स्टिकर्स
कंपनी ने iOS पर सेटिंग्स को नोटिफिकेशंस और स्टिकर सेटिंग्स के साथ स्ट्रीमलाइन करते हुए iOS 15 का स्टाइल कॉपी किया है।
डिवाइस कैटेगरी में अब ऐक्टिव सेशंस का पहले से बेहतर ओवरव्यू नए आइकन्स के साथ दिखता है।
प्लेटफॉर्म iOS यूजर्स को कंप्यूटर में कोई टेक्स्ट फाइल करने और आईफोन से इमेज अटैच कर मेसेज भेजने का विकल्प दे रहा है।
वहीं, मेसेज बार में टाइप किया गया टेक्स्ट फाइल अटैच करते ही अपने आप कैप्शन में बदल जाएगा।
कैलेंडर
डेट बार को अपग्रेड कर कैलेंडर
टेलीग्राम ने बीते दिनों एक नई डेट बार रिलीज की है, जो पेज के साइड में दिखती है और इसकी मदद से शेयर्ड मीडिया को तेजी से ड्रैग अप या स्क्रॉल डाउन किया जा सकेगा।
किसी मीडिया फाइल को जल्दी से खोजा जा सके, इसके लिए इस डेट बार को अपग्रेड कर कैलेंडर इंटरफेस दिया गया है।
इसके साथ यूजर्स किसी डेट के स्पेसिफिक टाइम पर जाकर फाइल देख पाएंगे और उन्हें मीडिया को फिल्टर करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
कंट्रोल्स
ग्रुप एडमिन्स को मिला पहले से ज्यादा कंट्रोल
टेलीग्राम ग्रुप एडमिन्स को अब नया प्रिव्यू ऑप्शन दिया गया है।
यूजर्स जरूरत होने पर चैट्स के लिए ग्रुप इनवाइट लिंक क्रिएट कर सकेंगे और 'रिक्वेस्ट एडमिन एप्रूवल' सेटिंग के साथ एडमिन ही कंट्रोल करेगा कि कौन ग्रुप जॉइन कर चैट्स देख सकेगा।
नए फीचर्स के साथ टेलीग्राम की कोशिश व्हाट्सऐप को टक्कर देने की है।
टेलीग्राम डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइसेज दोनों पर काम करती है और इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो व्हाट्सऐप नहीं ऑफर करता।
थीम्स
चैट थीम्स ऐसे बदल सकते हैं यूजर्स
अगर आप टेलीग्राम ऐप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले ही नए फीचर्स मिल रहे होंगे।
चैट विंडो में चैट हेडर बॉक्स पर टैप करने और फिर तीन डॉट्स वाले आइकन पर टैप कर आप चैट थीम्स में बदलाव कर पाएंगे।
यहां आपको 'चेंज कलर्स' विकल्प चुनना होगा और थीम बदल जाएगी।
खास बात यह है कि आपकी ओर से थीम बदलते ही रिसीवर को भी नई थीम दिखने लगेगी।
यूजर्स
भारत में सबसे ज्यादा टेलीग्राम यूजर्स
सेंसर टावर की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, टेलीग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट बना हुआ है।
टेलीग्राम के लगभग 22 प्रतिशत लाइफटाइम इंस्टॉल्स भारतीय यूजर्स की ओर से किए गए हैं।
भारत के बाद रूस और इंडोनेशिया में भी ऐप सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल की गई है, जिनका शेयर क्रम से 10 प्रतिशत और आठ प्रतिशत है।
टेलीग्राम ऐप सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और प्राइवेसी के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी ऑफर करती है।