टेलीग्राम चैनल में करें डिस्कशन, जानें फीचर इनेबल करने का तरीका
लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक टेलीग्राम अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर ला रहा है। हाल ही में इसने कई नए फीचर्स ऐड किए हैं। इसमें सर्च फिल्टर, कमेंट्स, इमोजीस और एडमिन से संबंधित अपडेट शामिल हैं। इसके साथ ही यूजर्स को टेलीग्राम में डिस्कशन फीचर भी मिलता है। इसकी मदद से वे जिन चैनल्स से जुड़ें हैं, उसमें डिस्कशन कर सकते हैं। अगर आपको इसे इनेबल करने का तरीका नहीं पता तो यहां से जानें।
एडमिन कर सकता है फीचर को इनेबल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिस्कशन बटन फीचर के तहत डिस्कशन के लिए एक अलग चैट विंडो होगी, जो चैनल के साथ जुड़ी होगी। यूजर्स ग्रुप चैट पर कोई भी फोटो या वीडियो शेयर नहीं कर पाएंगे। उन्हें केवल टेक्स्ट मैसेज करने की सुविधा ही दी जाएगी। किसी भी चैनल में डिस्कशन बटन फीचर को केवल उसका एडमिन ही इनेबल या डिसेबल कर सकता है, क्योंकि सेटिंग में बदलाव करने की अनुमति एडमिन को ही होती है।
कैसे करें इसका उपयोग?
इस नए फीचर को इनेबल करने के लिए एडमिन को चैनल में जाकर राइट साइड में सबसे ऊपर दिए गए मैनेज चैनल की बटन पर टैप करना होगा। अब डिस्कशन ऑप्शन पर जाकर ऐड ए ग्रुप पर टैप करें। फिर क्रिएट ए ग्रुप के ऑप्शन पर जाएं और उस ग्रुप को जो नाम देना चाहते हैं, वह देकर ग्रुप बना लें। ऐसा करने के बाद डिस्कशन फीचर इनेबल हो जाएगा और ग्रुप में चैनल के सभी लोग डिस्कशन कर पाएंगे।
कैसे बनाएं नया चैनल?
अगर आपका कोई चैनल नहीं है और इस फीचर के आने के बाद आप एक चैनल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए टेलीग्राम में जाकर लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर ऐड चैनल पर टैप करें। ऐसा करने पर ऐप आपसे पूछेगी कि आप प्राइवेट चैनल बनाना चाहते हैं या पर्सनल चैनल। आपको अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार एक ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। अब चैनल को नाम दें और फिर टिक के निशान पर टैप कर दें। चैनल बन जाएगा।
ये फीचर्स भी हैं काफी उपयोगी
डिस्कशन फीचर के अलावा टेलीग्राम में कई अन्य फीचर्स भी हैं। इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर टेलीग्राम लोगों के लिए अधिक उपयोगी हो जाएगा। प्रत्येक फीचर का उपयोग जानने के लिए यहां टैप करें।