सुनीता विलियम्स ने ISS पर कल ऐसे बिताया समय, अंतरिक्ष यात्रियों ने किए कई परीक्षण
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रोजाना नए-नए वैज्ञानिक परीक्षण करती रहती हैं। बीते दिन (3 सितंबर) विलियम्स ने अपने साथी और बोइंग स्टारलाइनर मिशन के कमांडर बुच विल्मोर के साथ मिलकर स्टारलाइनर को इस हफ्ते के अंत में पृथ्वी पर वापसी के लिए तैयार किया। इसके अतिरिक्त, अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव को लेकर परीक्षण किया।
विलियम्स और विल्मोर ने स्टारलाइनर को किया तैयार
नासा के दोनों अनुभवी नासा अंतरिक्ष यात्री विलियम्स और विल्मोर ने बीते दिन बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की सीटों को बिना चालक दल के उतरने के लिए फिर से कॉन्फिगर किया और इस सप्ताह पृथ्वी पर वापस लाने के लिए वाहन के अंदर कार्गो पैक किया। इस दौरान उन्होंने भविष्य के मिशन संचालन के लिए स्टारलाइनर के अंदर रखे गए आपातकालीन हार्डवेयर को भी वापस स्टेशन पर लौटा दिया। यह अंतरिक्ष यान 7 सितंबर को पृथ्वी पर वापस आएगा।
मानव हृदय पर पड़ने वाले प्रभाव को समझा गया
अभियान 71 के फ्लाइट इंजीनियर मैथ्यू डोमिनिक ने बायोमेडिकल हार्डवेयर सेट से यह समझने की कोशिश की कि अंतरिक्ष में मानव हृदय और श्वास पर क्या प्रभाव पड़ता है। उनके कार्डियो-श्वसन डाटा को कंप्यूटर पर रिकॉर्ड किया गया। वैज्ञानिक परिणामों का अध्ययन करके यह समझेंगे कि भारहीनता चालक दल के सदस्य के रक्तचाप और श्वास को कैसे प्रभावित करती है और यह सीखेंगे कि चंद्रमा, मंगल ग्रह और उससे आगे के मिशनों पर अंतरिक्ष यात्रियों को कैसे स्वस्थ रखा जाए।
अन्य परीक्षण
फ्लाइट इंजीनियर निकोलाई चूब और अलेक्जेंडर ग्रेबेनकिन ने एक-दूसरे के साथ मिलकर चालक दल को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में तेजी से समायोजित करने में मदद करने की क्षमता के लिए एक एंटी-ग्रेविटी सूट का परीक्षण किया। स्टेशन कमांडर ओलेग कोनोनेंको ने बिजली उत्पादन और जीवन समर्थन प्रणालियों की जांच की और फिर इन्फ्रारेड और दृश्यमान स्पेक्ट्रल रेंज में वायुमंडल की तस्वीर बनाने के लिए पृथ्वी अवलोकन हार्डवेयर स्थापित किया।