Page Loader
नासा ने कहा- ISS पर नहीं है आपात स्थिति, गलती से प्रसारित हुई थी मेडिकल ड्रिल
नासा ने कहा ISS पर नहीं है आपात स्थिति (तस्वीर: नासा)

नासा ने कहा- ISS पर नहीं है आपात स्थिति, गलती से प्रसारित हुई थी मेडिकल ड्रिल

Jun 13, 2024
02:30 pm

क्या है खबर?

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से एक मेडिकल ड्रिल हाल ही में गलती से लाइवस्ट्रीम हो गई थी। इस वीडियो में ISS में मौजूद चालक दल का एक सदस्य अत्यधिक चिकित्सा संकट में दिख रहा था। यह लाइवस्ट्रीम सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। हालांकि, अब नासा ने एक बयान जारी कर कहा है कि ISS पर कोई आपातकालीन स्थिति नहीं है।

प्रतिक्रिया

नासा ने क्या कहा?

नासा के ISS अकाउंट ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'ISS पर कोई आपातकालीन स्थिति नहीं चल रही है। चालक दल के सदस्य और ग्राउंड टीमें अंतरिक्ष में विभिन्न हालातों के लिए प्रशिक्षण कर रही थीं, जहां अनजाने में यह ऑडियो स्ट्रीम हो गई।' नासा ने कहा है कि ISS चालक दल के सदस्य वास्तव में उस समय नींद में थे, जब अनजाने में यह मेडिकल ड्रिल प्रसारित हुई।

प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया यूजर्स हुए परेशान

सैकड़ों लोग यूट्यूब पर नासा की लाइवस्ट्रीम उस समय देख रहे थे, क्योंकि सिमुलेशन जारी था और अंतरिक्ष यात्री की स्थिति बिगड़ती दिख रही थी। सोशल मीडिया पर कई लोकप्रिय अंतरिक्ष सम्बंधित अकाउंट ने इस घटना की ओर तुरंत ध्यान आकर्षित किया और इसे परेशान करने वाला बताया। अब नासा ने अपने बयान में कहा है कि ISS में सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं।