सुनीता विलियम्स अगस्त तक पृथ्वी पर आएंगी वापस, नासा अभी भी ठीक कर रही अंतरिक्ष यान
बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल की पृथ्वी पर वापसी अभी कुछ और दिनों के लिए टाल दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल से अंतरिक्ष में गए नासा के दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अगस्त के मध्य तक वहीं रहना पड़ सकता है, क्योंकि नासा के वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष यान की तकनीकी समस्या को दूर करने में अभी और समय लगेगा। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में पूरी तरह सुरक्षित हैं।
नासा ने क्या कहा?
नासा ने बीते दिन (10 जुलाई) घोषणा की कि वह अभी भी यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण कर रही है कि कैप्सूल ठीक तरह से प्रदर्शन करेगा। हालांकि, अंतरिक्ष एजेंसी को विश्वास है कि यान आपातकालीन निकासी के लिए सुरक्षित होगा। नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा, "कुछ डाटा आशावादी रूप से सुझाव देते हैं, शायद यह जुलाई के अंत तक हो, लेकिन हम प्रत्येक चरण पर डाटा का पालन करेंगे।"
केवल एक हफ्ते समय बिताने वाले थे अंतरिक्ष यात्री
इस अंतरिक्ष मिशन के तहत नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स ISS की यात्रा पर गए हैं। 10 जुली को उन्होंने अंतरिक्ष से पृथ्वी को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें भरोसा है कि स्टारलाइनर कैप्सूल उन्हें पृथ्वी पर ले जाएगा। योजना के अनुसार दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को ISS में केवल एक हफ्ते समय बिताना था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण यह समय लगातार बढ़ता जा रहा है।