
बोइंग स्टारलाइनर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए बन सकता है खतरा, विशेषज्ञ ने जताई आशंका
क्या है खबर?
बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर गई नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ 2 महीने से अधिक समय से फंसी हुई हैं।
नासा और बोइंग के वैज्ञानिक लगातार मिलकर स्टारलाइनर यान की तकनीकी समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें पूरी तरह सफलता नहीं मिली है।
इस बीच विशेषज्ञ स्टारलाइनर को लेकर एक अलग खतरे की आशंका जता रहे हैं।
आशंका
क्या जताई जा रही आशंका?
नासा इस बात पर काम कर रही है कि अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द सुरक्षित तरीके से पृथ्वी पर वापस लाया जाए, लेकिन विशेषज्ञों को चिंता है कि यह अंतरिक्ष यान सीधे ISS से टकरा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी के अंदर और बाहर चिंताएं हैं कि एक बार जब यह अंतरिक्ष यान ISS से अलग हो जाएगा, तो यह अपनी तकनीकी खराबी की वजह से अनियंत्रित होने ISS से टकरा सकता है।
खतरा
कैसे हो सकती है यह गड़बड़ी?
बिजनेस इनसाइडर के साथ एक साक्षात्कार में प्रसिद्ध हार्वर्ड खगोलशास्त्री जोनाथन मैकडॉवेल ने कहा, "अगर आप (ISS) से अनडॉक कर रहे हैं और आप अपने एक निश्चित संख्या से अधिक थ्रस्टर खो देते हैं, तो संभावना है कि आप ड्रिफ्टिंग में फंस सकते हैं या ISS से टकरा सकते हैं।"
नासा ने कहा है कि ISS में फंसे हुए दोनों अंतरिक्ष यात्री फरवरी, 2025 से पहले पृथ्वी पर वापस नहीं आएंगे। इसी से क्रू-9 मिशन में भी देरी हुई।