अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन भेजा जाएगा खाना और ईंधन, नासा इस हफ्ते लॉन्च करेगी मिशन
अंतरिक्ष एजेंसी नासा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एक बार फिर सामान भेजने जा रही है। एजेंसी ने एक्स पर जानकारी दी है कि वह ISS पर मौजूद एक्सपीडिशन 71 के चालक दल को लगभग 3 टन भोजन, ईंधन और आपूर्ति पहुंचाने वाले रोस्कोस्मोस कार्गो अंतरिक्ष यान को 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। अंतरिक्ष यान 15 अगस्त को सुबह 08:50 बजे कजाकिस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से सोयुज रॉकेट पर लॉन्च होने वाला है।
कब पहुंचेगा यह सामान?
इस अंतरिक्ष यान को सामान लेकर ISS तक पहुंचने में 2 दिन का समय लगेगा और यह 17 अगस्त को रात में ISS से जुड़ जाएगा। अंतरिक्ष यान अपने साथ भोजन और ईंधन लेकर जाएगा, जिसका उपयोग कर ISS में मौजूद अंतरिक्ष यात्री आगे भी प्रयोगशाला का रखरखाव कर सकेंगे। पिछले महीने भी अंतरिक्ष एजेंसी ने ISS पर कई टन सामान भेजा था, जिसमें वैज्ञानिक उपकरण समेत बहुत सी जरूरी चीजें शामिल थीं।
यहां देखें नासा का पोस्ट
ISS पर मौजूद हैं ये अंतरिक्ष यात्री
नासा ने एक्सपीडिशन 71 मिशन के तहत 5 अप्रैल, 2024 को 7 अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर भेजा था। इसके बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून को ISS पर 8 दिन के लिए गए थे, लेकिन 2 महीने से वहीं फंसे हैं।