
नासा में इंटर्नशिप करने का मौका, यह है आवेदन की अंतिम तिथि
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर अगर आप काम करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए इस समय एक महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध है।
नासा संचार, जीव विज्ञान से लेकर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) और इंजीनियरिंग से लेकर व्यवसाय तक विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रही है।
एजेंसी ने अपने एक ब्लॉग में इच्छुक लोगों के लिए 100 रिक्तियों और अवसरों के बारे में पोस्ट किया है।
आवेदन
कब तक और कैसे कर सकते हैं आवेदन?
अगर आप 2025 नासा इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नासा की एक वेबसाइट (stemgateway.nasa.gov या https://intern.nasa.gov) पर जाकर कर सकते हैं।
इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त तय की गई है। भारतीय समयानुसार इच्छुक लोग 24 अगस्त को सुबह 09:29 तक ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए पहले आपको नासा की वेबसाइट पर जाकर अपना एक अकाउंट बनाना होगा।
ट्विटर पोस्ट
इस पोस्ट में देखें सभी पदों की जानकारी
Spring internship applications close this Friday, August 23. 📆
— NASA Internships (@NASAInterns) August 19, 2024
There's still time to get in your application! Check out this list of 100 don’t-miss @NASA internship opportunities to launch your career: https://t.co/umihxCEcaz pic.twitter.com/KUf8xbkYmu