Page Loader
बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की वापसी लाइव देख सकेंगे आप, जानें कब और कैसे
बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की वापसी लाइव देख सकेंगे आप (तस्वीर: बोइंग)

बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की वापसी लाइव देख सकेंगे आप, जानें कब और कैसे

Sep 02, 2024
08:07 pm

क्या है खबर?

बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान 2 महीने से अधिक समय में अंतरिक्ष में फंसा हुआ है और इस महीने उसे पृथ्वी पर वापस भेजा जाएगा। नासा बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से प्रस्थान और पृथ्वी पर वापसी का लाइव कवरेज प्रदान करेगी। बता दें कि तकनीकी खराबी की वजह से स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के बिना ही पृथ्वी पर भेजा जाएगा।

तरीका

कब और कैसे देख सकेंगे लाइव कवरेज?

स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को 7 सितंबर को भारतीय समयानुसार सुबह करीब 03:34 बजे ISS से अनडॉक किया जाएगा। सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो 7 सितंबर को यह अंतरिक्ष यान सुबह लगभग 09:35 बजे पृथ्वी पर आ जाएगा। अनडॉकिंग और लैंडिंग को नासा की आधिकारिक वेबसाइट, नासा ऐप, नासा+ पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसके साथ ही अंतरिक्ष एजेंसी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आप इसे लाइव देख सकेंगे।

समस्या

6 जून को ISS पहुंचा था स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान

नासा के अंतरिक्ष यात्री विल्मोर और विलियम्स ने 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अपनी पहली चालक दल वाली मिशन के लिए उड़ान भरी, जो 6 जून को ISS पर पहुंची। अंतरिक्ष में पहुंचने के कुछ ही समय बाद स्टारलाइनर में तकनीकी समस्या आ गई। इस वजह से अब विल्मोर और विलियम्स स्टेशन पर ही रहेंगे और फरवरी, 2025 में स्पेस-X के ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर पृथ्वी पर वापस लौटेंगे।