सुनीता विलियम्स मिट्टी के बिना अंतरिक्ष में उगा रहीं पौधा, जानिए कैसे
बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत नासा की यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर गई हुई हैं। विलियम्स इन दिनों विल्मोर के साथ मिलकर अंतरिक्ष में मिट्टी के बिना पौधा उगाने पर काम कर रही हैं। माइक्रोग्रैविटी में पौधों को पानी देने के तरीकों का परीक्षण करते हुए वे अपना समय बिता रही हैं। विलियम्स ने प्लांट वॉटर मैनेजमेंट हार्डवेयर की स्थापना की और विभिन्न तरल प्रवाह विधियों का परीक्षण किया।
विलियम्स ने किया यह परीक्षण
विलियम्स ने हाइड्रोपोनिक्स और वायु का उपयोग करके अतिरिक्त परीक्षण किए। उनका लक्ष्य यह सीखना था कि अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष आवासों पर विभिन्न प्रकार के पौधों को प्रभावी ढंग से कैसे पोषित किया जाए। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा किए गए इस पादप जल प्रबंधन अध्ययन का उद्देश्य भारहीन वातावरण में पौधों को पानी देने की तकनीक का पता लगाना है। इस पूरे परीक्षण का विलियम्स और विल्मोर ने एक वीडियो भी बनाया है।
अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं दोनों यात्री
स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी होने के कारण यह दोनों अंतरिक्ष यात्री अभी इस में फंसे हुए हैं। अगर सब कुछ मिशन की योजना के अनुसार हुआ रहता तो अंतरिक्ष यान को इस से 14 जून को ही अनलॉक किया जाना था। हालांकि, शुरुआत में इसमें हीलियम लीक के कारण तकनीकी खराबी उत्पन्न हुई और बाद में इसके थ्रस्टर्स में भी समस्या आ गया। अभी तक तय नहीं है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी का कब तक वापस लौटेंगे।