Page Loader
सौर तूफानों ने थर्मोस्फीयर को किया काफी गर्म, सैटेलाइटों को हो सकता है नुकसान 
सौर तूफान से अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट क्षतिग्रस्त हो सकते हैं (तस्वीर: NOAA)

सौर तूफानों ने थर्मोस्फीयर को किया काफी गर्म, सैटेलाइटों को हो सकता है नुकसान 

Jun 03, 2023
11:41 am

क्या है खबर?

नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने बीते दिन सौर तूफान को लेकर चेतावनी जारी की थी, जो आज पृथ्वी से टकरा सकता है। 2023 में पृथ्वी पर आने वाले कई सौर तूफानों के कारण थर्मोस्फीयर (ऊपरी वायुमंडल का हिस्सा) काफी गर्म हो गया है। इस साल सौर तूफानों ने अधिक मात्रा में ऊर्जा ट्रांसफर की, जिसके कारण थर्मोस्फीयर शिफ्ट होने लगा है और अब गर्म हवाएं पृथ्वी की निचली कक्षाओं में स्थित सैटेलाइटों तक पहुंच रही है।

नुकसान

सैटेलाइटों को हो सकता है नुकसान

गर्म सौर हवाएं सैटेलाइटों को धक्का देकर उनकी सही जगहों से 10 किलोमीटर दूर भेज सकती है। इससे अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट एक-दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। सौर तूफान से सबसे अधिक खतरा स्पेस-X के स्टारलिंक सैटेलाइट जैसे छोटे सैटेलाइटों को है। बता दें, अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने सैटेलाइट पर लगे सब्रे उपकरण की मदद से थर्मोस्फीयर के तापमान की निगरानी करती है। इस साल यह तापमान बीते 20 वर्षों में सबसे अधिक दर्ज हुई है।