सनस्पॉट में विस्फोट के कारण हुआ रेडियो ब्लैकआउट, पृथ्वी पर जल्द आ सकता है सौर तूफान
सोलर फ्लेयर्स के कारण कल (10 अप्रैल) देर रात हिंद महासागर क्षेत्र और ऑस्ट्रेलिया में शार्ट वेब रेडियो ब्लैकआउट हो गया। इस ब्लैकआउट के भू-प्रभावी क्षेत्र में भारत, जापान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अन्य दक्षिण एशियाई देश शामिल थे। स्पेसवेदर वेबसाइट के मुताबिक, नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने 10 अप्रैल को M2-श्रेणी का सोलर फ्लेयर रिकॉर्ड किया। अब जल्द ही पृथ्वी पर एक तीव्र सौर तूफान के आने की संभावना जताई जा रही है।
संचार प्रणाली को हो सकता है नुकसान
M2-श्रेणी का यह सोलर फ्लेयर सूर्य के दक्षिणी हिस्से में मौजूद सनस्पॉट में हुए विस्फोट से उत्पन्न हुआ। विस्फोट से एक CME निकल सकता है, जो आने वाले दिनों में पृथ्वी तक पहुंच सकता है और सौर तूफान की घटना का कारण बन सकता है। इस तरह के सौर तूफान सैटेलाइटों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर सकते हैं। ये बिजली ग्रिड और पृथ्वी-आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।