नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने ढूंढा ब्रह्मांड का सबसे पुराना ब्लैक होल
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने ब्लैक होल की एक आश्चर्यजनक तस्वीर की खोज की है।
आश्चर्यजनक बात यह है कि यह ब्लैक होल ब्रह्मांड में अब तक खोजा गया सबसे पुराना ब्लैक होल है और यह आकाशगंगा के बिल्कुल केंद्र में स्थित है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, JWST द्वारा खोजे गए सुपरमैसिव ब्लैक होल का द्रव्यमान हमारे सूर्य के द्रव्यमान से लगभग 10 गुना अधिक है।
तकनीक
JWST की तकनीक
JWST अपने नियर इन्फ्रारेड कैमरा (NIRCam) की मदद से विभिन्न आकाशीय पिंडों को विस्तार से कैप्चर करता है।
इसमें तीन विशेष फिल्टर हैं और यह दो अलग-अलग इन्फ्रारेड रेंज में तस्वीरों को कैप्चर करता है।
यह पहले सितारों और आकाशगंगा से प्रकाश का पता लगाते हुए अब तक प्राप्त कुछ सबसे दूर की तस्वीरों को कैप्चर कर सकता है।
बता दें, ब्लैक होल को उनके द्रव्यमान के आधार पर दो भागों में विभाजित किया जाता है।