पृथ्वी पर 6 साल बाद आया G-4 श्रेणी का सौर तूफान, जानिए क्या है खतरा
नासा ने कुछ दिन पहले सूर्य पर एक बड़े कोरोनल होल का पता लगाया था, जिससे तेजी से सौर हवाओं की धारा पृथ्वी की तरफ निकल रही हैं। इस कोरोनल होल से कल रात भारी मात्रा में सौर हवाएं पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल में प्रवेश कर गईं। इससे पिछले 6 वर्षों में देखे गया सबसे मजबूत G-4 श्रेणी का सौर तूफान भड़क गया। इस तूफान का प्रभाव अमेरिका में कोलोराडो और न्यू मैक्सिको के दक्षिण में देखा गया है।
कितना खतरनाक हो सकता है G-4 श्रेणी का सौर तूफान?
सौर तूफान को वैज्ञानिकों ने G-1 से लेकर G-5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G-1 श्रेणी के सौर तूफान से नुकसान की संभावना काफी कम होती है, लेकिन G-4 और G-5 श्रेणी का सौर तूफान काफी खतरनाक साबित हो सकता है। G-4 श्रेणी का सौर तूफान सैटेलाइट, पावर ग्रिड, रेडियो संचार उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अतिरिक्त यह GPS, इंटरनेट, मोबाइल फोन नेटवर्क समेत अन्य वायरलेस संचार व्यवस्था को भी बाधित कर सकता है।