Page Loader
ऐपल WWDC 2023: नए OS में ऐपल वॉच यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स
नया OS साल की दूसरी छमाही में यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल WWDC 2023: नए OS में ऐपल वॉच यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स

Jun 03, 2023
10:46 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल 5 जून को अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) को आयोजित करेगी। इस इवेंट में कंपनी ऐपल वॉच के लिए वॉचOS 10 को लॉन्च कर सकती है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद है। 9टू5मैक के अनुसार, ऐपल वॉचOS 10 में विजेट्स को एक प्रमुख फीचर्स बनाने की योजना बना रही है। यूजर्स iOS पाए जाने वाले विजेट स्टैक फीचर के समान आगामी वॉचOS पर भी विजेट्स का उपयोग कर सकेंगे।

फीचर्स

वॉचOS 10 में मिल सकते हैं ये अन्य फीचर्स 

ब्लूमबर्ग विश्लेषक मार्क गुरमैन के अनुसार, कंपनी ऐपल वॉच पर कुछ बटन्स के फंक्शन्स को फिर से शुरू कर सकती है। आगामी सॉफ्टवेयर अपडेट में डिजिटल क्राउन का एक प्रेस होम स्क्रीन लॉन्च करने के बजाय विजेट ओपन कर सकता है। OS का नया इंटरफेस किसी भी वॉच फेस पर ओवरले के रूप में काम करेगा, जो सिरी वॉच फेस की याद दिलाएगा। नया OS साल की दूसरी छमाही में यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।