Page Loader
सूर्य पर देखे गए 9 नए सनस्पॉट, पृथ्वी पर कभी भी आ सकता है सौर तूफान 
सौर तूफान संचार व्यवस्था को बाधित कर सकता है (तस्वीर: NOAA)

सूर्य पर देखे गए 9 नए सनस्पॉट, पृथ्वी पर कभी भी आ सकता है सौर तूफान 

Mar 28, 2023
05:28 pm

क्या है खबर?

पृथ्वी पर पिछले हफ्ते G-4 श्रेणी का सौर तूफान आया था और अब अंतरिक्ष एजेंसियों ने एक बार फिर सूर्य पर 9 सनस्पॉट का पता लगाया है। स्पेसवेदर वेबसाइट के अनुसार, सूर्य पर 9 सनस्पॉट को देखा गया, जो फिलहाल स्थिर है। हालांकि, अगर उनमें से एक भी विस्फोट होता है तो पृथ्वी पर उसका खतरनाक प्रभाव देखने को मिल सकता है। ऐसे विस्फोट कोरोनल मास इजेक्शन (CME) छोड़ते हैं, जो पृथ्वी पर सौर तूफानों के लिए जिम्मेदार हैं।

खतरा

सौर तूफान से क्या खतरा है?

सौर तूफान को खगोलविदों ने G-1 से लेकर G-5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G-1 श्रेणी के सौर तूफान से नुकसान की संभावना काफी कम होती है, लेकिन G-5 श्रेणी का सौर तूफान भारी नुकसान कर सकता है। एक शक्तिशाली सौर तूफान सैटेलाइट, पावर ग्रिड, इंटरनेट और रेडियो संचार उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अतिरिक्त, यह GPS, मोबाइल फोन नेटवर्क समेत अन्य वायरलेस संचार व्यवस्था को बाधित कर सकता है।