LOADING...
नासा ने सूर्य पर नए सनस्पॉट का लगाया पता, पृथ्वी पर आ सकता है सोलर फ्लेयर
सोलर फ्लेयर को 4 श्रेणियों में विभाजित किया गया है (तस्वीर: नासा)

नासा ने सूर्य पर नए सनस्पॉट का लगाया पता, पृथ्वी पर आ सकता है सोलर फ्लेयर

May 01, 2023
12:13 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) ने सूर्य पर एक नए सनस्पॉट देखा है। स्पेस वेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार, नासा ने सूर्य पर AR3288 नामक सनस्पॉट को देखा है, जो खतरनाक सोलर फ्लेयर फैला सकता है। इस सनस्पॉट की अस्थिर प्रकृति के कारण पृथ्वी पर C-क्लास, M-क्लास और X-क्लास के सोलर फ्लेयर के आने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, इस सनस्पॉट के कारण पृथ्वी पर शक्तिशाली सौर तूफान भी आ सकता है।

खतरा

सोलर फ्लेयर से खतरा

सोलर फ्लेयर को वैज्ञानिकों ने 4 (B, C, M और X) श्रेणी में बांटा है। X-श्रेणी का सोलर फ्लेयर B-श्रेणी के सोलर फ्लेयर की तुलना में 10 गुना अधिक शक्तिशाली होता है। पृथ्वी पर आने वाले एक शक्तिशाली सोलर फ्लेयर के कारण दुनिया के कुछ हिस्सों में लोगों को रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है। सौर तूफान से भी सैटेलाइट को नुकसान पहुंच सकता है और इंटरनेट जैसी सुविधाएं बाधित हो सकती हैं।