Page Loader
सनस्पॉट में विस्फोट के बाद M-क्लास सोलर फ्लेयर हुआ उत्पन्न, सौर तूफान का अलर्ट जारी
सौर तूफान संचार व्यवस्था को बाधित कर सकता है (तस्वीर: नासा)

सनस्पॉट में विस्फोट के बाद M-क्लास सोलर फ्लेयर हुआ उत्पन्न, सौर तूफान का अलर्ट जारी

May 02, 2023
01:48 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में विस्फोट होने के कारण शक्तिशाली सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ है। नासा के अनुसार, सनस्पॉट AR3288 में विस्फोट के बाद M-क्लास सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ, जिसके कारण अटलांटिक महासागर के क्षेत्र में लोगों को रेडियो ब्लैकआउट की समस्या का सामना करना पड़ा। नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सोलर फ्लेयर के कारण अत्यधिक पैराबैंगनी फ्लैश भी दर्ज किया। सनस्पॉट में विस्फोट के कारण पृथ्वी पर सौर तूफान आने की भी संभावना जताई जा रही है।

खतरा

सौर तूफान से क्या है खतरा?

सौर तूफान के कारण GPS, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट समेत अन्य वायरलेस संचार व्यवस्था बाधित हो सकती है। अत्यधिक शक्तिशाली होने पर सौर तूफान पावर ग्रिड और पृथ्वी पर मौजूद अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। बता दें कि सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा गया है। G1-श्रेणी का सौर तूफान हल्का होता है, लेकिन G5-श्रेणी का सौर तूफान काफी शक्तिशाली होता है।