Page Loader
बिहार: JDU विधायक ने बार बालाओं के साथ ठुमके लगाकर उड़ाए रुपये, पार्टी ने दी चेतावनी
बिहार में JDU विधायक ने बार बालाओं के साथ ठुमके लगाकर उड़ाए रुपये, पार्टी ने दी चेतावनी।

बिहार: JDU विधायक ने बार बालाओं के साथ ठुमके लगाकर उड़ाए रुपये, पार्टी ने दी चेतावनी

May 16, 2022
01:51 pm

क्या है खबर?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल का बड़ा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक शादी के रिसेप्शन में मंच पर भोजपुरी बार बालाओं के साथ न केवल डांस करते नजर आ रहे हैं, बल्कि उन्हें फ्लाइंग किस देते और हवा में रुपये भी उड़ाते नजर आ रहे हैं। अब इसे लेकर पार्टी ने उन्हें अपना आचरण सुधारने की चेतावनी दी है।

प्रकरण

क्या है विधायक के डांस का पूरा मामला?

भागलपुर जिले के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल शनिवार को फतेहपुर गांव में एक शादी के रिसेप्शन में शरीक हुए थे। उस दौरान मंच पर भोजपुरी बार बालाएं डांस प्रस्तुती दे रही थी। इसके बाद जैसे ही 'दिलबर-दिलबर' और 'बुलेट पर जीजा' गाना बजा तो विधायक खुद को नहीं रोक पाए और मंच पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने न केवल बार बालाओं के साथ जोरदार ठुमके लगाकर, बल्कि उन्हें फ्लाइंग किस दिया और रुपये भी उड़ाना शुरू कर दिया।

वीडियो

मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया विधायक का वीडियो

विधायक की इस करतूत का मौके पर मौजूद कई लोगों ने वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। एक दिन में ही यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में वह डांस करने के दौरान अपना कुर्ता उठाते हुए और बार बालाओं का हाथ पकड़ते हुए भी नजर आते हैं। इसके बाद वह फिर से अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ जाते हैं और फिर माइक हाथ में लेकर अपने पुराने कुछ किस्से सुनाते नजर आते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें विधायक के डांस का वीडियो

दावा

"कलाकार को नाचने से कोई नहीं रोक पाता"

विधायक मंडल डांस करने के बाद माइक पर कहते हैं, "बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें कॉल किया था और पूछा था कि वो नाचते क्यूं हैं? इस मैने कहा था कि कलाकार को नाचने से कोई नहीं रोक पाता। जब भी संगीत बजता है, तो मैं बेकाबू हो जाता हूं और थिरकने लगता हूं।" विधायक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके डांस और बयान पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

चेतावनी

पार्टी ने विधायक को दी चेतावनी

विधायक के कृत्य से शर्मिंदा हुई JDU ने अब उन्हें फटकार लगाते हुए अपना आचरण सुधारने की चेतावनी दी है। JDU बिहार इकाई के अध्यक्ष उमेश कुशवाह ने विधायक से कहा है कि वो अपने आचरण में सुधार करें और कुर्सी की गरिमा बनाए रखें। उनके आचरण का पार्टी की छवि पर सीधा असर पड़ता है। इधर, विपक्ष ने विधायक के डांस को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है और क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की मांग की है।

पृष्ठभूमि

पहले भी अपने डांस को लेकर चर्चा में रह चुके हैं विधायक मंडल

यह पहली बार नहीं है जब विधायक मंडल अपने डांस को लेकर चर्चा में आए हैं। इससे पहले फरवरी में भी वह एक शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड हिट 'दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड' पर डांस करते हुए नजर आए थे। इसके अलावा वह पिछले साल एक ट्रेन यात्रा के दौरान अंडरवियर में घूमते नजर आए थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका पेट खराब है। वह पेचिश से पीड़ित थे और यात्रा शुरू होने पर उन्हें शौचालय जाना पड़ा था।