आ रहा है 'सबसे बड़ी बैटरी' वाला फोन Oukitel WP19; 21,000mAh की क्षमता
ग्लोबल लेवल पर दुनिया का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन Oukitel WP19 रग्ड 27 जून 2022 को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च होने से पहले ही स्मार्टफोन की कीमत, लॉन्च की तारीख और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल HD+ एंटी-स्क्रैच डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हेलियो G95 4G चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है।
Oukitel WP19 रग्ड फोन में मिलती है एंटी-स्क्रैनच डिस्प्ले
Oukitel WP19 रग्ड स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 6.78 इंच की फुल HD+ एंटी-स्क्रैच डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन को ऐसा डिजाइन दिया गया है, जिसका इस्तेमाल एक्सट्रीम आउटडोर कंडीशन में भी हो सकता है। मतलब कि यह फोन भयंकर गर्मी, बारिश और ठंड से बचने की क्षमता रखता है। इस स्मार्टफोन को WP19 IP68/IP69K और MIL-STD-810H जैसे सभी सर्टिफिकेशन मिलते हैं, जो इसे वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और ड्रॉप-प्रूफ बनाते हैं।
21,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन
मोबाइल मार्केट का पहला दमदार स्मार्टफोन Oukitel WP19 रग्ड है, जिसमें 21,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिसे एक बार चार्ज करने पर सात दिनों तक चल सकती है। कंपनी का दावा है कि तीन घंटे में ही बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने पर फोन से लगातार 122 घंटे कॉलिंग या 123 घंटे लगातार म्यूजिक सुना जा सकता है।
Oukitel WP19 रग्ड फोन में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
Oukitel WP19 रग्ड स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें सैमसंग S5K के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में सोनी IMX350 से लैन 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G95 4G प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
जानें क्या होगी Oukitel WP19 रग्ड फोन की कीमत
Oukitel WP19 रग्ड स्मार्टफोन को ग्लोबल लेवल पर पेश किया जा रहा है, जिसकी कीमत $599 (यानी लगभग 46,800 रुपये) तय की गई है। वर्ल्ड प्रीमियर डील के तहत, फोन को अलीएक्सप्रेस से $269.99 (यानी लगभग 21,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। यह डील 27 जून से शुरू होकर 1 जुलाई 2022 तक चलेगी। बता दें, यह डील की कीमत रीजन-स्पेसिफिक है। फोन की फाइनल कीमत आपके शिपिंग रीजन, वेयरहाउस और रीजनल टैक्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
Oukitel की स्थापना 2007 में चीन के शेन्जेन शहर में हुई थी। इस शहर को देश की तकनीकी राजधानी के रूप में जाना जाता है। कंपनी कम कीमत और अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ कई मॉडल लॉन्च किए। यह आमतौर पर मिड-रेंज पर केंद्रित रहता है।