टाटा निउ 'सुपर ऐप' इस सप्ताह होगी लॉन्च, मिलेगा ऑफर्स का फायदा और पेमेंट्स सपोर्ट
क्या है खबर?
टाटा डिजिटल की ओर से इसकी सभी सेवाएं एकसाथ देने के लिए वन-स्टॉप मोबाइल ऐप 'टाटा निउ' (Tata Neu) लॉन्च की जा रही है।
7 अप्रैल को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च होने जा रही यह ऐप अभी टाटा ग्रुप के कर्मचारियों के साथ टेस्ट की जा रही है।
कंपनी ने बताया है कि नई सेवा एक 'सुपर ऐप' की तरह काम करेगी, जिसके साथ रोजमर्रा के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदे जा सकेंगे।
ऐप
नई ऐप में दिए जाएंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स
नए ऐप के साथ टाटा डिजिटल की कोशिश अमेजन, गूगल और जियो जैसी कंपनियों को टक्कर देने की होगी, जिनके पास कई सेवाएं एकसाथ देने वालीं यूनिफाइड ऐप्स हैं।
टाटा निउ ऐप में यूजर्स को निउकॉइन्स नाम के रिवॉर्ड पॉइंट्स भी दिए जाएंगे, जिनका फायदा ग्राहकों को ऑनलाइन या फिजिकल स्टोर्स में खरीददारी करते वक्त मिलेगा।
टाटा वेबसाइट के मुताबिक, ऐप में एयरएशिया इंडिया, बिगबास्केट, क्रोमा, टाटा क्लिक और वेबसाइट्स से जुड़ी लिस्टिंग्स और ऑफर्स दिखाए जाएंगे।
पेमेंट
मिलेगा बिल पेमेंट का आसान विकल्प
टाटा निउ ऐप में खरीददारी का विकल्प तो मिलेगा ही, यूजर्स यूटिलिटी बिल का भुगतान भी कर पाएंगे।
ऑनलाइन और इन-स्टोर शॉपिंग के दौरान ग्राहकों को टाटा प्ले के साथ पेमेंट का आसान विकल्प दिया जाएगा।
नई ऐप में कंपनी सरकार के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इंटीग्रेशन किया जाएगा और ग्राहकों को EMI का विकल्प भी मिलेगा।
गूगल प्ले स्टोर की अपडेटेड लिस्टिंग में दिख रहा है कि यूजर्स UPI की मदद से बैंक ट्रांसफर भी कर पाएंगे।
तैयारी
लंबे वक्त से ऐप पर चल रहा था काम
टाटा पिछले कई महीने से अपनी टाटा निउ ऐप पर काम कर रही थी और इसमें सुधार कर रही थी।
इस ऐप को इंटरनल टेस्टिंग के बाद कई इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को भी दिखाया गया है और उनकी प्रतिक्रिया ली गई है।
टाटा निउ ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।
ऐप स्टोर लिस्टिंग में सामने आए स्क्रीनशॉट्स से इसमें मिलने वालीं फाइनेंशियल सेवाओं का पता चला है।
मार्केट
मौजूदा फिनटेक मार्केट में रखेगी कदम
टाटा अपनी नई ऐप के साथ मौजूदा फिनटेक मार्केट में कदम रखेगी और पहले से इसमें जगह बना चुकीं कंपनियों को टक्कर देगी।
कंपनी अपने ऑफलाइन रीटेल चैनल्स के साथ पेटीएम और मोबिक्विक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।
कई स्टोर्स की ओनरशिप और उनमें हिस्सेदारी होने के चलते टाटा के पास यूजर्स को शुरुआत में लुभाने और नई ऐप में खास ऑफर्स देने की क्षमता भी है।
कनेक्ट
सेवाओं को जोड़ने पर रहेगा फोकस
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा अपनी नई ऐप के साथ मौजूदा सेवाओं के लिए एक 'कनेक्टिव लेयर' तैयार करने की कोशिश में है।
अगर यह सेवा सफल रहती है तो कंपनी देश में सबसे बड़ा लॉयलिटी प्रोग्राम ला सकती है।
सामने आया है कि टाटा कई बड़ी कंपनियों के निवेश के साथ टाटा निउ पर काम कर रही है, जिनमें जापान का सॉफ्टबैंक भी शामिल है।
नए फीचर्स और सेवाओं को बाद में इसका हिस्सा बनाया जा सकता है।