भारत में बैन के बावजूद टिक-टॉक बनी दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप
क्या है खबर?
शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक-टॉक बेशक भारत में बैन कर दिया गया है, लेकिन इसकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है।
इस चाइनीज ऐप पर जून, 2020 में भारत में बैन लगा दिया गया था।
सेंसर टावर की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2022 की शुरुआत में टिक-टॉक दुनिया की सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप बनी है।
इसके अलावा इस ऐप ने साल की शुरुआत के साथ सबसे ज्यादा कमाई की है।
रिपोर्ट
सबसे ज्यादा कमाने वाली नॉन-गेम ऐप
सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, टिक-टॉक (चीन में iOS पर डूयिन प्लेटफॉर्म को मिलाकर) ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नॉन-गेम ऐप के तौर पर अपनी पोजीशन बरकरार रखी है और ऐपल ऐप स्टोर पर टॉप पर है।
साल 2022 की पहली तिमाही में टिक-टॉक ने 82.1 करोड़ डॉलर्स की कमाई की।
गूगल प्ले स्टोर पर कमाई के मामले में ऐप गूगल वन के बाद दूसरी पोजीशन पर रही और इसने 25 करोड़ डॉलर्स की कमाई की।
डाउनलोड्स
डाउनलोड चार्ट्स में यह ऐप टॉप पर
टिक-टॉक पिछली तिमाही में दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप बनी है।
सेंसर टावर डाटा में कहा गया है कि इसे पिछली तिमाही में 18.7 करोड़ से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया।
वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड्स के मामले में टिक-टॉक तीसरी पोजीशन पर रही।
पहली और दूसरी पोजीशन पर क्रम से मेटा की ओनरशिप वाली इंस्टाग्राम और फेसबुक ऐप्स रहीं।
बता दें, पिछले साल प्ले स्टोर पर फेसबुक सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बनी थी।
बढ़त
पहले के मुकाबले इतने बढ़े डाउनलोड्स
सेंसर टावर के मुताबिक, "साल 2022 की पहली तिमाही में ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से होने वाले फर्स्ट-टाइम डाउनलोड्स पिछले साल के मुकाबले 1.1 प्रतिशत बढ़े हैं और 36.8 अरब डाउनलोड्स रिकॉर्ड किए गए हैं।"
दोनों ही ऐप स्टोर्स ने लगभग एक जैसी बढ़त दर्ज की है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐपल मार्केटप्लेस ने 1.2 प्रतिशत बढ़त के साथ 8.5 अरब और गूगल प्ले स्टोर ने 1.1 प्रतिशत बढ़त के साथ 28.3 अरब डाउनलोड्स दर्ज किए।
कमाई
दोनों ऐप स्टोर्स पर इतनी बढ़ी कुल कमाई
कमाई के मामले में ऐपल ऐप स्टोर मार्केटप्लेस ने प्ले स्टोर के मुकाबले दोगुनी बढ़त दर्ज की।
ऐप स्टोर पर कमाई 5.8 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 20.6 अरब डॉलर से बढ़कर 21.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
इसी तरह प्ले स्टोर पर 11.7 अरब डॉलर की कमाई पहली तिमाही में हुई, जो 2021 में इस तिमाही के दौरान हुई 10.7 अरब डॉलर के मुकाबले 8.5 प्रतिशत ज्यादा है।
रिकॉर्ड
टिकटॉक है सबसे लोकप्रिय वेबसाइट
बीते दिनों BBC की रिपोर्ट में बताया गया कि शॉर्ट वीडियो ऐप टिक-टॉक को इस साल अमेरिकी सर्च इंजन गूगल से ज्यादा हिट्स मिले।
इन वेबसाइट्स की रैंकिंग से जुड़ा डाटा IT सुरक्षा कंपनी क्लाउडफ्लेयर की ओर से शेयर किया गया है।
वेबसाइट रैंकिंग्स में सामने आया है कि इस साल फरवरी, मार्च और जून में टिक-टॉक ने गूगल को पीछे छोड़ दिया और अगस्त तक पहली पोजीशन पर बरकरार रही।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप के लिए जुलाई में एक ट्रेडमार्क फाइल किया है, जिमें ऐप का टाइटल 'TickTock' (टिकटॉक) दिख रहा है। संभव है कि बाइटडांस नाम में बदलाव कर भारतीय मार्केट में वापसी की कोशिश करे।