रक्षाबंधन: बहन को देना चाहते हैं खास गिफ्ट तो इन गैजेट्स पर करें विचार
आने वाली 3 तारीख को देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। इसे हर साल सावन के महीने में मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और भाई उन्हें उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। इसके साथ ही उन्हें कुछ न कुछ गिफ्ट भी देते हैं। अगर आप अपनी बहन को कुछ हटकर अलग गिफ्ट देना चाहते हैं तो उसे इनमें से कोई एक गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं।
वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर
अगर आपकी बहन को म्यूजिक सुनना पसंद हैं या डांस करना पसंद है तो आप उसे इस राखी वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। यह उसके लिए अच्छा और अलग गिफ्ट होगा। इस समय बाजार में कम पैसों में भी अच्छे-अच्छे स्पीकर्स आ रहे हैं। आप Mi का कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर, JBL का क्लिप 3 अल्ट्रा-पोर्टेबल स्पीकर और बोट का स्टोन 1010 स्पीकर गिफ्ट में दे सकते हैं। इनकी कीमत 3,000 रुपये से कम हैं।
ईयरपोड्स
इस समय ईयरपोड्स का काफी चलन है। इसकी मदद से आप काम करते हुए आसानी से म्यूजिक सुन सकते हैं। वायर वाली इयरफोन की तरह ये काम के आड़े नहीं आते हैं। अगर आपकी बहन ईयरफोन का ज्यादा उपयोग करती हैं तो उसके अनुभव को और भी शानदार बनाने के लिए आप उसे ईयरपोड्स दे सकते हैं। आपके पास बोट एयरडॉप्स 201 और 481, रेडमी ईयरबड्स और रेडमी ईयरबड्स लेने का ऑप्शन है। इनकी कीमत 3,000 रुपये से कम है।
स्मार्ट वॉच
आजकल लड़के हों या लड़की सभी अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं। स्टेप्स और हार्टबीट आदि ट्रैक करने के लिए स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल करते हैं। आप अपनी बहन को भी स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। अभी बाजार में कई कंपनियों की स्टाइलिश स्मार्ट वॉच आ रही हैं। आप MI का बैंड 4 और सैमसंग गैलेक्सी फिट लाइट SM-R375 आदि में से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं। ये दोनों 3,000 रुपये के अंदर हैं।
स्मार्टफोन
अगर आपकी बहन का स्मार्टफोन पुराना हो गया है वो नए स्मार्टफोन लेने की सोच रही है तो आपके पास यह भी एक अच्छा ऑप्शन है। आजकल कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं, जिनके फीचर्स काफी अच्छे हैं और उनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। अपनी बहन को सैमसंग का गैलेक्सी M01, वीवो का Y91i और रियलमी का C3 स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। इन सभी स्मार्टफोन्स की कीमत 10,000 रुपये के अंदर हैं।
लैपटॉप
वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर लोग घर से काम रहे हैं और छात्र ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं। अगर आपकी बहन भी घर से काम करती है या ऑनलाइन पढ़ाई करती है तो आप उसकी जरूरत के अनुसार एक अच्छा लैपटॉप गिफ्ट कर सकते हैं। आप लेनोवो का 2NIN आइडियापैड S145 लैपटॉप और आसुस GA067T आदि लैपटॉप गिफ्ट कर सकते हैं। इन दोनों की कीमत 25,000 रुपये से कम है।