वनप्लस वॉच में मिलेंगे 110 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स, CEO ने दी जानकारी
वनप्लस अपनी पहली स्मार्टवॉच 23 मार्च को नई वनप्लस 9 सीरीज के साथ लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टवॉच के लीक्स और स्पेसिफिकेशंस लंबे वक्त से सामने आ रहे थे और कंपनी इसे आधिकारिक रूप से टीज कर रही है। वनप्लस CEO पेटे लाउ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि वनप्लस वॉच में 110 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स मिलेंगे। नए अपडेट के बाद साफ हो गया है कि वनप्लस स्मार्टवॉच फिटनेस लवर्स के लिए खास ऑप्शंस लेकर आएगी।
शेयर किया एनिमेटेड वीडियो
वनप्लस फाउंडर और CEO पेटे लाउ ने अपने अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि नई वनप्लस स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स यूजर्स को मिलेंगे। इस ट्वीट में उन्होंने एक छोटा सा एनिमेटेड वीडियो भी शेयर किया है और दिख रहा है कि इनमें वॉकिंग, स्विमिंग, साइकिलिंग, रनिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, बैले, फ्री ट्रेनिंग और शूटिंग शामिल होंगे। अमेजफिट GTS 2, अमेजफिट GTR 2 और हुवाई वॉच फिट जैसे वियरेबल्स में भी 80 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।
CEO ने ट्वीट किया वीडियो
ऐसा होगा वनप्लस वॉच का डिजाइन
वनप्लस की नई स्मार्टवॉच 46mm गोलाकार डायल के साथ आएगी और इसके साइड में दो बटन मिलेंगे। इस वॉच में एक हार्ट रेट मॉनीटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसिंग के लिए SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकिंग का फीचर भी मिलेगा। वॉच की मदद से फोन कॉल का जवाब देने, नोटिफिकेशंस देखने और मीडिया प्लेबैक कंट्रोल करने जैसे काम किए जा सकेंगे। कंपनी इसे कई स्ट्रैप ऑप्शंस के साथ ला सकती है, जिससे इसका लुक और फील बदला जा सके।
मिलेगा कस्टम मेड ऑपरेटिंग सिस्टम
वनप्लस स्मार्टवॉच का सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए कंपनी लंबे वक्त से काम कर रही थी और इसे RTOS आधारित कस्टम-मेड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जाएगा। सामने आया है कि इस स्मार्टवॉच को वनप्लस टीवी मॉडल्स के साथ रिमोट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस वियरेबल में 4GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा और IP68 रेटिंग के अलावा यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
23 मार्च को कंपनी का बड़ा इवेंट
वनप्लस अपना नया फ्लैगशिप वनप्लस 9 लाइनअप 23 मार्च को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के दो डिवाइसेज वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो लॉन्च किए जाएंगे और वनप्लस स्मार्टवॉच इस इवेंट में पहली बार शोकेस की जाएगी। कंपनी CEO पेटे लाउ ने बीते दिनों कन्फर्म किया है कि इसी दिन भारत में अफॉर्डेबल 5G डिवाइस वनप्लस 9R भी लॉन्च किया जाएगा। यह डिवाइस वनप्लस 9 का टोन-डाउन वर्जन हो सकता है।