वनप्लस 9 सीरीज और वनप्लस वॉच हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने अपनी 2021 फ्लैगशिप वनप्लस 9 सीरीज लॉन्च कर दी है।
इस सीरीज के वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो को एक वर्चुअल इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया गया।
इस इवेंट में कंपनी ने अपनी पहला स्मार्टवॉच वनप्लस वॉच से भी पर्दा उठाया।
नए लाइनअप में कंपनी बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस देने का दावा कर रही है और हासलब्लैड के साथ पार्टनरशिप में बेहतर कैमरा फीचर्स लाई है।
आइए इस इवेंट के बारे में ज्यादा जानते हैं।
कीमत
ऐसी है नई वनप्लस 9 सीरीज
कंपनी ने वनप्लस 9 सीरीज का सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स इसके कैमरा को माना और हासलब्लैड पार्टनरशिप से जुड़ी जानकारी शेयर की।
वनप्लस 9 प्रो को मॉर्निंग मिस्ट, पाइन ग्रीन और स्टेलर ब्लैक और वनप्लस 9 को विंटर मिस्ट, आर्कटिक स्काई और एस्ट्रल ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
वनप्लस 9 की कीमत 49,999 (8GB+128GB) और 54,999 रुपये (12GB+256GB) रखी गई है।
वहीं, वनप्लस 9 प्रो को 64,999 (8GB+128GB) और 69,999 रुपये (12GB+256GB) में खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशंस
कुछ ऐसे हैं नए डिवाइसेज के फीचर्स
वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो दोनों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है और 4,500mAh की बैटरी मिलती है।
वनप्लस 9 में 6.55 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वनप्लस 9 प्रो में 6.7 इंच फ्लुइड डिस्प्ले 2.0 AMOLED QHD+ कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं।
इनमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑक्सीजन OS मिलता है। ये 65W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।
कैमरा
खास है नए डिवाइसेज का कैमरा
वनप्लस 9 के ट्रिपल कैमरा में 48MP मेन कैमरा के अलावा 50MP और 2MP सेंसर दिए गए हैं।
वहीं, वनप्लस 9 प्रो में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है और वनप्लस 9 जैसे सेंसर्स के अलावा इसमें 8MP सेंसर एक्सट्रा मिलता है।
दोनों ही डिवाइसेज में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इनमें हासलब्लैड प्रो मोड और टिल्ट-शिफ्ट जैसे मोड्स भी मिलते हैं।
वनप्लस 9 प्रो के साथ 8K 30fps और 4K 120fps वीडियो शूट किए जा सकते हैं।
वॉच
गोल डायल वाली वनप्लस वॉच से उठा पर्दा
वनप्लस वॉच पर सैफायर ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसका कोबाल्ट एलॉय लिमिटेड एडिशन भी जल्द आएगा।
326ppi पिक्सल डेंसिटी वाले AMOLED डिस्प्ले पर 50 से ज्यादा वॉचफेस लगा सकते हैं और स्ट्रैप बदलने का विकल्प मिलता है।
बिल्ट-इन GPS और SpO2 सेंसर के अलावा यह IP68 रेटिंग के साथ आती है और इसमें 110 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स मिलते हैं।
दो हफ्ते तक का बैटरी बैकअप देने वाली वॉच की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।