
इंस्टाग्राम लाइव के दौरान नहीं परेशान करेंगे भद्दे कॉमेंट्स, बनाए जा सकेंगे मॉडरेटर्स
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में यूजर्स को भद्दे कॉमेंट्स और बुलीइंग से बचाने के लिए ढेरों फीचर्स दिए जाते हैं।
इंस्टाग्राम लाइव के दौरान ऐसे कॉमेंट्स को रोकना या मॉनीटर करना क्रिएटर्स के लिए चुनौती बन जाता है, क्योंकि ये कॉमेंट्स रियल-टाइम में सभी व्यूअर्स को दिखाए देते हैं।
अब एक नए फीचर को इस ऐप का हिस्सा बनाया जा रहा है, जिसके साथ लाइवस्ट्रीम के दौरान क्रिएटर किसी को कॉमेंट मॉडरेटर बना सकेगा।
रिपोर्ट
मॉडरेटर्स को मिलेगा कॉमेंट्स पर नियंत्रण
लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान इंस्टाग्राम क्रिएटर्स अपने किसी दोस्त या फिर फॉलोअर को उनके ब्रॉडकास्ट का मॉडरेटर बना सकेंगे।
इन मॉडरेटर्स को कॉमेंट्स पर पूरा नियंत्रण मिलेगा और ये लाइव के दौरान कॉमेंट्स रिपोर्ट करने या किसी यूजर के कॉमेंट्स ऑफ करने जैसे काम कर सकेंगे।
इनगैजेट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इन मॉडरेटर्स के पास लाइवस्ट्रीम के दौरान परेशान करने वाले यूजर्स को हटाने का विकल्प भी होगा।
तरीका
ऐसे ऐड किए जा सकेंगे लाइव मॉडरेटर्स
इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को कॉमेंट बॉक्स में दिए गए मेन्यू आइकन पर टैप करने के बाद मॉडरेटर बनाने का विकल्प दिया जाएगा।
इसपर टैप करने के बाद वे किसी खास यूजर का नाम सर्च कर सकेंगे, या फिर ऐप की ओर से सुझाए गए नामों में से किसी यूजर को मॉडरेटर के तौर पर चुन पाएंगे।
इंस्टाग्राम नए फीचर के साथ ब्रॉडकास्टर्स का फोकस पॉजिटिव कॉमेंट्स और डिस्कशंस पर रखना चाहती है।
ऐप्स
स्टैंडअलोन बूमरैंग ऐप बंद कर रही है इंस्टाग्राम
IGTV ऐप्लिकेशन के लिए सपोर्ट खत्म करने के बाद हाल ही में सोशल मीडिया कंपनी ने स्टैंडअलोन बूमरैंग और हाइपरलैप्स ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दी हैं।
बता दें, इंस्टाग्राम ने बूमरैंग ऐप साल 2014 में लॉन्च की थी, जिसकी मदद से यूजर्स 10 शॉट्स का एक बर्स्ट वीडियो बना सकते हैं।
अब बूमरैंग फीचर को इंस्टाग्राम का हिस्सा बना दिया गया है, जिसके चलते अलग बूमरैंग ऐप की जरूरत खत्म हो गई है।
फीड
क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखेंगे इंस्टाग्राम पोस्ट
इंस्टाग्राम इन दिनों एक नया फीचर टेस्ट कर रही है, जिसकी मदद से इसकी फीड में क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में पोस्ट्स देखे जा सकेंगे।
क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर का मतलब है कि लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट यूजर्स को सबसे ऊपर दिखेगी।
इंस्टाग्राम हेड एडम मॉसेरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया है कि कंपनी दो नए फीड ऑप्शंस की टेस्टिंग कर रही है।
अवतार
ऐप में मिलने लगा अवतार फीचर
बीते दिनों मेटा (पहले फेसबुक) की ओर से इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेसेंजर जैसी इसकी सेवाओं के लिए 3D अवतार फीचर लॉन्च किया गया है।
इस फीचर के साथ यूजर्स अपने वर्चुअल 3D अवतार बना सकेंगे और उन्हें स्टिकर्स या प्रोफाइल फोटो की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।
यूजर्स अपने 3D अवतार को स्टोरीज, फीड और मेसेजिंग के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, नया फीचर अभी चुनिंदा देशों में ही मिल रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं। प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।