भारतीय बाजार में मौजूद 12GB RAM वाले ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, खरीदने से पहले करें विचार
क्या है खबर?
आजकल लोगों को स्मार्टफोन की काफी जरूरत होती है। जरूरत को देखते हुए वो न सिर्फ ज्यादा स्टोरेज वाले बल्कि अच्छी RAM वाले स्मार्टफोन्स खरीदते हैं।
गेम खेलने का शौक रखने वालों और अन्य कामों के लिए लोगों को 12GB RAM वाले स्मार्टफोन की जरूरत होती है क्योंकि वे हैंग नहीं होते।
भारतीय बाजार में इस प्रकार के कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं, लेकिन उनमें से अच्छा ऑप्श्न सिलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल है।
यहां ऐसे ही अच्छे स्मार्टफोन्स बताए हैं।
#1
सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S20 Ultra)
सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा कंपनी के शक्तिशाली स्मार्टफोन्स में से एक है। इसके टॉप मॉडल में 16GB RAM दी गई है।
इसका 12GB RAM वाला वेरिएंट भी काफी दमदार है। यह दो स्टोरेज ऑप्शन्स 128GB और 256GB में उपलब्ध है।
इसमें 6.9 इंच की डिस्प्ले और ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
5000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 97,999 रुपये से शुरू होती है।
इसमें 108MP, 12MP और 48MP के प्राइमरी और 40MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
#2
वनप्लस 8T 5G (OnePlus 8T 5G)
वनप्लस 8T 5G का 12GB RAM वाला वेरिएंट भी काफी अच्छा है।
12GB RAM के साथ इसमें 128GB और 256GB का स्टोरेज दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 45,999 रुपये है।
वहीं इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है।
4500mAH बैटरी और 6.55 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 48MP, 16MP, 5MP और 2MP के प्राइमरी और 16MP का फ्रंट कैमरा है।
इसमें 2.86GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है।
#3
आसुस ROG फोन 3 (ASUS ROG Phone 3)
आसुस ROG फोन 3 को खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाया गया है। भारत में इसके दो वेरिएंट्स 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज उपलब्ध हैं।
इसके 12GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है।
इसमें 6.59 इंच की डिस्प्ले, 64MP, 13MP और 5MP का प्राइमरी और 24MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
6000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है।
#4
मोटोरोला एज प्लस (Motorola Edge Plus)
12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला मोटोरोला एज प्लस भी काफी अच्छा स्मार्टफोन है।
इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ-साथ 108MP, 16MP और 8MP के प्राइमरी कैमरे और सेल्फी के लिए फ्रंट में 25MP का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
इसे अभी फिल्पकार्ट से 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे 74,999 रुपये में लॉन्च किया था।
#5
ओप्पो फाइंड X2 (OPPO Find X2)
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा ओप्पो फाइंड X2 भी 12GB RAM वाले अच्छे स्मार्टफोन्स में से एक है।
इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले और 2.8GHz 2.8GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 64,990 रुपये है।
इस स्मार्टफोन में 48MP, 12MP और 13MP का प्राइमरी और 32MP का सेल्फी कैमरा और 4260mAh बैटरी दी गई है।
ये स्मार्टफोन्स अच्छे ऑप्शन्स साबित हो सकते हैं।