2021 की शुरुआत में भारत में खरीदे गए 3.8 करोड़ स्मार्टफोन्स, शाओमी टॉप पर
भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट्स में शामिल है और यहां लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है। काउंटरपॉइंट के मार्केट मॉनीटर ने लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि साल 2021 की पहली तिमाही में भारत में स्मार्टफोन्स की बिक्री ने 23 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है। जनवरी से मार्च, 2021 के बीच भारत में 3.8 करोड़ यूनिट्स की बिक्री हुई। 2020 में बढ़ी डिमांड, नए प्रोडक्ट लॉन्च, प्रमोशंस और ऑफर्स इस बढ़त की वजह बने।
स्मार्टफोन्स की डिमांड पर कोरोना का असर
सीनियर रिसर्च एनालिस्ट प्राचीर सिंह ने एक रिलीज में कहा, "अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए भारत के स्मार्टफोन मार्केट ने लगातार तीसरी तिमाही 2021 Q1 में रिकॉर्ड शिपमेंट्स किए हैं, जिसकी वजह तेजी से बढ़ी डिमांड है।" हालांकि, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और दूसरे स्ट्रेन की वजह से स्मार्टफोन्स की डिमांड घट सकती है। रिसर्च एनालिस्ट ने बताया कि मौजूदा कोरोना वायरस संक्रमण वेव और संभावित लॉकडाउन की आशंका के चलते मार्केट के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति बन सकती है।
टॉप पोजीशन पर शाओमी ने बनाई जगह
रिपोर्ट में सामने आया है कि शाओमी ने 26 प्रतिशत स्मार्टफोन मार्केट शेयर पर कब्जा किया है और टॉप पोजीशन पर जगह बनाई है। 20 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ साउथ कोरियन ब्रैंड सैमसंग ने दूसरी पोजीशन पर कब्जा किया है और तीसरी पोजीशन पर 16 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ वीवो है। रियलमी और ओप्पो दोनों का मार्केट शेयर 2021 की पहली तिमाही में 11-11 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है।
भारतीय हैंडसेट मार्केट ने दर्ज की बढ़त
भारतीय हैंडसेट मार्केट (स्मार्टफोन्स और फीचर फोन्स दोनों को मिलाकर) ने पिछले साल के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही में 18 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फीचर फोन मार्केट ने इस दौरान 14 प्रतिशत सालाना बढ़त रिकॉर्ड की है और इस दौरान रिलायंस के जियोफोन की खूब सेल हुई। इसके अलावा आइटेल कंपनी फीचर फोन मार्केट में 21 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ टॉप पर रही।
रेडमी 9A बना सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन
रिपोर्ट के मुताबिक, चाइनीज ब्रैंड शाओमी ने पिछले साल के मुताबिक पहली तिमाही में चार प्रतिशत बढ़त दर्ज की है। इस दौरान शाओमी का बजट फोन रेडमी 9A सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना। सैमसंग भारतीय मार्केट में दूसरे सबसे बड़े ब्रैंड के तौर पर जगह बनाने में सफल रही और 2020 में कई बजट डिवाइसेज लाकर कंपनी ने 52 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है। इसी तरह वीवो ने ऑफलाइन सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिवाइसेज की बिक्री की।