Page Loader
भारत में 7,000mAh बैटरी वाला सैमसंग गैलेक्सी F62 लॉन्च, 22 फरवरी को पहली सेल

भारत में 7,000mAh बैटरी वाला सैमसंग गैलेक्सी F62 लॉन्च, 22 फरवरी को पहली सेल

Feb 15, 2021
01:12 pm

क्या है खबर?

सैमसंग ने लंबे इंतजार के बाद भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन F62 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पहले ही इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी थी। इसमें दिए गए शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी के कारण लोग काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे। इसकी पहली सेल 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। आइये, इसके बारे में विस्तार से जानें।

जानकारी

6.7 इंच की डिस्प्ले से लैस है स्मार्टफोन

कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन लेजर ब्लू, लेजर ग्रे और लेजर ग्रीन में उतारा है। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2340 पिक्सल वाली 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

फीचर्स

स्मार्टफोन में दी गई है दमदार बैटरी

इस स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सिनोस 9825 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन UI पर चलता है। इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज और 8GB RAM के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 7,000mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है।

कैमरा सेटअप

स्मार्टफोन में मिलेंगे कुल पांच कैमरे

सैमसंग गैलेक्सी F62 में पीछे की तरफ चार कैमरे और आगे की तरफ एक कैमरा दिया गया है। इसमें पीछे 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5MP का पोट्रेट लेंस के साथ-साथ 5MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा पीछे की तरफ LED फ्लैश भी लगाया गया है। सैमसंग गैलेक्सी F62 में 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे ये ऑप्शन्स

इस स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर के साथ-साथ कंपास सेंसर लगे हुए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 लगा हुआ है। इसके अलावा सैमसंग के गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ A-GPS आदि फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

क्या है कीमत?

इसके बेस वेरिएंट को 23,999 रुपये में उतारा गया है। इसके 8GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। पहली सेल के दौरान ICICI बैंट के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 2,500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।