शाओमी ने लिया अनोखे फोन डिजाइन का पेटेंट, अलग हो जाएगा रियर कैमरा
स्मार्टफोन डिजाइन्स में कई तरह के बदलाव पिछले कुछ साल में देखने को मिले हैं और कैमरा सेटअप तेजी से अपग्रेड हुआ है। अब शाओमी ने एक स्मार्टफोन डिजाइन का पेटेंट लिया है, जिसका रियर कैमरा निकालकर अलग किया जा सकेगा। इससे पहले चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने रिफ्लेक्टिव मिरर वाले पॉप-अप कैमरा का पेटेंट लिया था। नए पेटेंट के स्केच सामने आए हैं और माना जा रहा है कि इसका प्राइमरी कैमरा ही सेल्फी के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
बिना फ्रंट कैमरा वाला फुल-स्क्रीन डिस्प्ले
91Mobiles को शाओमी का नया पेटेंट दिखा और इसमें डिटैचेबल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (WIPO) पर पब्लिश किए गए शाओमी के पेंटेंट में फुल-डिस्प्ले वाला फोन दिख रहा है। सवाल उठता है कि फोन का फ्रंट कैमरा कहां है, इसका जवाब कंपनी डिटैचेबल रियर कैमरा के साथ लेकर आई है। यह बेहद अनोखा कॉन्सेप्ट है क्योंकि कैमरा को फोन से अलग कर सेल्फी क्लिक करना बड़े अपग्रेड की ओर इशारा करता है।
दिया जाएगा मल्टी कैमरा सेटअप
पेटेंट में दिख रहे लेआउट में मल्टिपल कैमरा सेंसर दिख रहे हैं, यानी यह कई सेंसर वाला कैमरा सेटअप हो सकता है। एक इमेज से पता चलता है कि कैमरा निकाले जाने पर फोन कैसा नजर आएगा। इसके अलावा फोन के ऊपरी हिस्से में सेल्फी के लिए लगने वाले सेंसर से जुड़े अटैचमेंट दिए जा सकते हैं। यानी कि फोन का प्राइमरी कैमरा निकालकर ऊपर अटैच किया जा सकेगा और इसके बाद फ्रंट कैमरा का काम करेगा।
प्राइमरी कैमरा से ले पाएंगे सेल्फी
आसुस और सैमसंग ऐसे फोन लॉन्च कर चुकी हैं, जिनमें रियर कैमरा ही फ्लिप होकर सेल्फी कैमरा की तरह काम करता है। हालांकि, शाओमी का नया पेटेंट इससे अलग है और इसमें पूरा रियर कैमरा सेटअप निकालकर फोन के ऊपर लगाया जा सकेगा। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि कैमरा अपनी जगह पर कैसे अटैच होगा। शाओमी इसके लिए मैग्नेट्स की मदद ले सकता है और रियर पैनल के अलावा फोन के ऊपर मैग्नेट मिल सकते हैं।
नजर आए दो कैमरा लेआउट
कैमरा लेआउट दो आकार में नजर आए हैं, जिनमें से एक पिल शेप में है और दूसरा गोल आकार का है। गोल मॉड्यूल में चार सेंसर दिए गए हैं लेकिन गोल कैमरा मॉड्यूल वाले फोन की पूरी इमेज नहीं दिखी है। हालांकि, अभी दिखे स्केच केवल पेटेंट्स के हैं और इन्हें किसी डिवाइस का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता। दिसंबर, 2020 में ओप्पो ने भी डिटैचेबल कैमरा वाले फोन का पेटेंट लिया है।