Page Loader
सीरी वॉइस असिस्टेंट के लिए चुनें अपने पसंद की आवाज, iOS 14.5 अपडेट में मिला फीचर

सीरी वॉइस असिस्टेंट के लिए चुनें अपने पसंद की आवाज, iOS 14.5 अपडेट में मिला फीचर

Apr 27, 2021
07:56 pm

क्या है खबर?

ऐपल डिवाइसेज में मिलने वाली वॉइस असिस्टेंट सीरी (Siri) से जुड़ा बड़ा बदलाव कंपनी ने नए iOS 14.5 अपडेट में किया है। वॉइस कमांड्स के साथ इस्तेमाल की जाने वाली सीरी असिस्टेंट अब तक महिला या पुरुष की दो आवाजों में से एक में बोलती रही है लेकिन अब यूजर्स अपने पसंद की आवाज इसके लिए चुन सकते हैं। अब तक यूजर्स को दो आवाजों में से चुनने का विकल्प मिलता था और डिफॉल्ट वॉइस पहले से सेट होती थी।

अपडेट

मिलेगा सीरी की आवाज चुनने का विकल्प

ऐपल डिवाइसेज को नया iOS 14.5 अपडेट मिलने के बाद आईफोन सेटअप करते वक्त यूजर्स को सीरी की आवाज चुनने का प्रॉम्प्ट दिखाया जाएगा। इसी तरह अगर आपने मौजूदा आईफोन को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट किया है, तो सेटिंग्स में जाकर सीरी की आवाज बदल सकते हैं। यूजर्स को चार आवाजों और कई एक्सेंट्स में से चुनने का विकल्प दिया जा रहा है। यूजर्स ऑस्ट्रेलियन, ब्रिटिश, इंडियन, आइरिश और साउथ अफ्रीकन एक्सेंट्स में से चुन सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

चुन पाएंगे ये चार आवाजें

तरीका

ऐसे बदल सकते हैं सीरी असिस्टेंट की आवाज

सीरी की आवाज बदलने के लिए सबस पहले सेटिंग्स ऐप में जाना होगा और इसके बाद 'सीरी एंड सर्च' सेक्शन में जाकर सीरी वॉइस पर टैप करना होगा। यहां कई विकल्पों की एक लिस्ट दिख जाएगी और चार वॉइसेज इसमें शामिल की गई हैं। इनमें दो फीमेल और दो मेल वॉइसेज शामिल की गई हैं और इनके नाम पर टैप कर सुना जा सकता है कि कौन सी आवाज में आप सीरी से बात करना चाहते हैं।

मैक

मैकOS में ऐसे बदल पाएंगे सीरी की आवाज

अगर आपके पास मैकबुक या आईमैक सिस्टम है तो उसे मैकOS 11.3 पर अपडेट करने के बाद सीरी की वॉइस बदल सकेंगे। लेटेस्ट मैकOS पर सिस्टम अपडेट करने के बाद आपको सिस्टम प्रिफरेंसेज और फिर सीरी में जाना होगा। यहां आपको वॉइस वराइटी और सीरी वॉइस चुनने का विकल्प मिल जाएगा और आईफोन की तरह ही चार वॉइस ऑप्शंस मिलेंगे। यूजर्स जब चाहें, अपनी पसंद के हिसाब से सीरी की आवाज बदल सकते हैं।

जानकारी

इसलिए किया नए वॉइस ऑप्शंस देने का फैसला

ऐपल डिवाइसेज में फीमेल वॉइस डिफॉल्ट के तौर पर मिल रही थी। स्टडीज में सामने आया था कि इस आवाज की वजह से गलत स्टीरियोटाइप्स सेट हो सकते हैं। यही वजह है कि कंपनी ने सीरी की आवाज में विविधता देने का फैसला किया है।