सैमसंग ने की पुष्टि, रोलेबल और स्लाइडिंग डिस्प्ले पर कर रही है काम
साल 2019 की शुरुआत में सैमसंग ने दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया और इसके बाद से लगातार इनोवेशंस में जुटी है। सैमसंग अपने मुड़ने वाले डिवाइसेज की कई जेनरेशंस लॉन्च कर चुकी है और 2021 की दूसरी छमाही में अफॉर्डेबल फोल्डेबल फोन भी लाने वाली है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह रोल और स्लाइड होने वाले डिस्प्ले पर भी काम कर रही है, जो बाद में उसके फोन्स का हिस्सा बन सकते हैं।
कंपनी ने खुद दी जानकारी
सैमसंग डिस्प्ले ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी रोलेबल और स्लाइडेबल स्क्रीन्स पर काम कर रही है। ऐसा डिस्प्ले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2021 के दौरान LG ने अपने रोलेबल स्मार्टफोन में टीज किया था। साउथ कोरिया की कंपनी के डिस्प्ले डिवीजन ने फ्यूचर इनोवेशंस से जुड़ी और भी जानकारी शेयर की है। LG और ओप्पो की ओर से स्लाइडेबल फोन पहले ही शोकेस किए जा चुके हैं, जिनका डिस्प्ले साइज बदला जा सकता है।
इसी साल आएंगे रोलेबल डिस्प्ले
सैमसंग डिस्प्ले के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट चोई क्वॉन-यंग ने कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट पेश होने के बाद मीडिया से बात की। चोई ने कहा कि पहले रोलेबल और स्लाइडेबल डिस्प्ले इसी साल आ रहे हैं। साफ है कि इन डिस्प्ले का इस्तेमाल सबसे पहले सैमसंग का मोबाइल डिवीजन शुरू करेगा, लेकिन इसपर कुछ नहीं कहा गया है। इस साल डिस्प्ले मार्केट में आने का मतलब है कि इनके साथ नए प्रोडक्ट्स अगले साल तक मार्केट में उतारे जाएंगे।
बड़ा है सैमसंग डिस्प्ले का मार्केट
साउथ कोरियन टेक कंपनी का डिस्प्ले मार्केट बड़ा है और कंपनी ढेरों स्मार्टफोन्स मेकर्स को डिस्प्ले सप्लाई करती है। ऐपल भी सैमसंग डिस्प्ले के क्लाइंट्स में शामिल है और हाल ही में ऐपल ने सैमसंग और LG से मुड़ने वाले डिस्प्ले मंगवाए हैं।
नए डिस्प्ले का मतलब नए फोन डिजाइन
फ्लिप और फोल्डेबल डिस्प्ले का इस्तेमाल अपने फोन्स में सैमसंग, हुवाई और मोटोरोला जैसी कई कंपनियां कर रही हैं। ऐसे में नई तरह का डिस्प्ले मार्केट में आने का मतलब है कि सैमसंग समेत दूसरी कंपनियां भी उनका इस्तेमाल करते हुए नए फोन लॉन्च करेंगी। हालांकि, सैमसंग 2021 में लॉन्च होने वाले गैलेक्सी Z फ्लिप 3 और गैलेक्सी फोल्ड 3 में कौन सी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी देगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।