सैमसंग जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है गैलेक्सी S20 FE का 5G वेरिएंट, जानिये फीचर्स
सैमसंग अपना एक और नया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी FE लॉन्च करने वाली है। कंपनी पिछले साल इसके 4G वेरिएंट को लॉन्च कर चुकी है। सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है क्योंकि इसका सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स बारे में पता चल गया है।
मेटालिक बॉडी के साथ लॉन्च होगा स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटालिक हो सकती है। कंपनी इसे क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी, क्लाउड वाइट, क्लाउड रेड और क्लाउड ऑरेंज कलर ऑप्शन्स में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ होगा। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.5 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी।
स्मार्टफोन में दिए जाएंगे कई कैमरे
इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 12MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का टेलीफोटो सेंसर, और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है। इतना ही नहीं सेल्फी प्रेमियों को इस नए स्मार्टफोन में 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G का रियर कैमरा 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगा, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा।
इन फीचर्स से लैस होगा यह स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G स्नैपड्रैगन 865 ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके साथ ही गैलेक्सी S20 FE 5G स्मार्टफोन में 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जो लंबे समय तक चलने में सक्षम होगी।
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे ये फीचर्स
इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर लगे हुए होंगे। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर सैमसंग के इस स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ v5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया जा सकता है। इसके साथ ही गैलेक्सी S20 FE 5G स्मार्टफोन में USB टाइप C 3.2 और GPS के साथ GLONASS, BDS और GALILEO फीचर्स आदि उपलब्ध होंगे।
क्या होगी कीमत?
सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लॉन्चिंग के समय ही कीमत का खुलासा होगा। हालांकि, इसके 4G वेरिएंट की कीमत लगभग 50,000 रुपये है। 5G वेरिएंट को भी इसके आस-पास ही उतारा जा सकता है।