शाओमी के स्मार्ट चश्मे का पेटेंट, कर सकेगा फोटोथेरेपी
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी इनोवेटिव फीचर्स वाले प्रोडक्ट्स के पेटेंट लेती रहती है और इस बार एक स्मार्ट चश्मे का डिजाइन सामने आया है। पेटेंट को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में शाओमी अपने स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च कर सकती है। कंपनी के स्मार्ट ग्लासेज में स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा 4D डिटेक्शन और थेरेप्यूटिक सिग्नल एमिटर दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि शाओमी के नए स्मार्ट ग्लासेज कई बीमारियों का इलाज कर सकेंगे।
कई दिमागी बीमारियों का इलाज
GizmoChina की रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी स्मार्ट ग्लासेज में दिए गए थेरेप्यूटिक सिग्नल एमिटर फीचर की मदद से फोटोथेरेपी भी की जा सकेगी। यानी कि नए फीचर के साथ शाओमी स्मार्ट ग्लासेज कई तरह की दिमाग से जुड़ी बीमारियों का इलाज कर पाएंगे। इसकी मदद से अवसाद, तनाव और आंखों की थकान को ठीक किया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, लाइट सिग्नल्स में अल्ट्रावायलेट, इन्फ्रारेड, लेजर और विजिबल लाइट सिग्नल्स शामिल हो सकते हैं।
दिमाग तक साउंड सिग्नल भेजेंगे ग्लासेज
रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी के स्मार्ट ग्लासेज विजुअल सिग्नल्स के अलावा साउंड सिग्नल्स भी दिमाग को भेज पाएंगे। इस फीचर के साथ ग्लासेज की क्षमता और बढ़ जाएगी। ग्लासेज में रियल टाइम कनेक्टिविटी और नोटिफिकेशंस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी मिल सकते हैं। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और कोई घोषणा नहीं की है। ग्लासेज के डिजाइन से लेकर बाकी तकनीकी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी फिलहाल सामने नहीं आई है।
बेहद अलग है स्मार्ट ग्लास का कॉन्सेप्ट
शाओमी की ओर से पेटेंट लिए जाने का मतलब यह नहीं है कि उसे फाइनल प्रोडक्ट का हिस्सा बनाया जाएगा या फिर मार्केट में जरूर लॉन्च किया जाएगा। बेशक यह सिर्फ एक पेटेंट हो लेकिन इसका कॉन्सेप्ट काफी अलग है। कई दूसरी कंपनियां भी स्मार्ट ग्लास पर काम कर रही हैं लेकिन किसी स्मार्ट ग्लास में फोटोथेरेपी जैसा फीचर नहीं देखने को मिला है। सर्च इंजन कंपनी गूगल भी लंबे समय तक स्मार्ट ग्लासेज पर काम कर चुकी है।
ऐपल और फेसबुक भी कर रहे काम
प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल के स्मार्ट ग्लास से जुड़े लीक्स हाल ही में सामने आए हैं और इन्हें एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भी अपने स्मार्ट ग्लासेज पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में स्मार्ट ग्लासेज लोगों की जिंदगी का हिस्सा होंगे लेकिन फिलहाल ऐसा कोई प्रोडक्ट मार्केट में नहीं आया है, जिसे रोज इस्तेमाल किया जा सके।