
अंडर-डिस्प्ले कैमरा और S-पेन सपोर्ट, ऐसा होगा सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3
क्या है खबर?
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च के मामले में अगर कोई कंपनी मार्केट में सबसे आगे चल रही है तो वह है सैमसंग। कंपनी 2021 में अपने फोल्डेबल फोन्स की थर्ड-जेनरेशन लॉन्च करने वाली है।
पहली छमाही में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 लॉन्च हो सकता है और इससे जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं।
कॉन्सेप्ट डिजाइनर बेन जेस्किन ने इस फोल्डेबल डिवाइस के रेंडर शेयर किए हैं और बताया है कि उनके नजरिए से नया फोन कैसा दिख सकता है।
रेंडर्स
कितना अलग होगा डिजाइन?
बेन की ओर से शेयर किए गए रेंडर्स आधिकारिक नहीं हैं और एक कॉन्सेप्ट भर हैं।
इन रेंडर्स में डिजाइनर ने दिखाने की कोशिश की है कि सैमसंग का अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन कैसा दिखेगा।
अपने ट्विटर अकाउंट से तस्वीरें शेयर करते हुए बेन ने लिखा कि अपने डिजाइन को वह 'गैलेक्सी Z फोल्ड 3 अल्ट्रा' मान रहे हैं।
इसका कैमरा सेटअप पूरी तरह गैलेक्सी S21 अल्ट्रा जैसा दिख रहा है, जिसमें पांच सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर शेयर किए रेंडर्स
Here's how I imagine Galaxy Z Fold 3 Ultra pic.twitter.com/xeNNe2WGpd
— Ben Geskin 📸📱👨💻 (@BenGeskin) January 29, 2021
सेल्फी कैमरा
मिलेगा अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा
रेंडर इमेज में सेल्फी कैमरा के लिए कोई कटआउट नहीं दिख रहा है, जिसके चलता कयास लगाए जा रहे हैं कि यह डिवाइस अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है।
साथ ही गैलेक्सी S21 अल्ट्रा की तरह सैमसंग इस डिवाइस को भी अपने S-पेन स्टायलस का सपोर्ट दे सकती है।
गैलेक्सी Z फोल्ड 3 S-पेन सपोर्ट के साथ आने वाला पहला फोल्डेबल फोन हो सकता है। हो सकता है कि कंपनी इसमें S-पेन के लिए स्लॉट भी दे।
डिस्प्ले
टैबलेट की तरह खुलेगा फोन
लीक्स और अफवाहों की मानें तो गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में पिछले डिवाइस के मुकाबले छोटा प्राइमरी डिस्प्ले मिल सकता है।
डिवाइस को खोलने पर इसका 7.55 इंच का मुड़ने वाला डिस्प्ले दिखेगा और डिवाइस किसी टैबलेट की तरह काम करेगा।
वहीं, फोन के बाहर मिलने वाला सेकेंडरी डिस्प्ले 6.21 इंच का हो सकता है।
पहले से बेहतर कैमरा के अलावा गैलेक्सी Z फोल्ड 3 सैमसंग के एग्जिनॉस 2100 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
प्लान
फोल्डेबल फोन पर सैमसंग का फोकस
बीते दिनों सामने आया है कि साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अपनी गैलेक्सी नोट सीरीज बंद कर सकती है।
ऐसा करने के पीछे सैमसंग का मकसद फोल्डेबल फोन्स पर फोकस करना है।
साल 2021 में सैमसंग तीन या इससे ज्यादा मुड़ने वाले फोन मार्केट में लॉन्च करेगी, जिसमें एक अफॉर्डेबल गैलेक्सी फ्लिप भी शामिल होगा।
कंपनी की फोल्डेबल रेंज में गैलेक्सी Z फोल्ड और गैलेक्सी Z फ्लिप लाइनअप शामिल हैं, जिनके साथ कंपनी बड़े मार्केट पर कब्जा करना चाहती है।