Page Loader
व्हाट्सऐप के जरिए ट्रेन में बैठे-बैठे ऑर्डर करें खाना, यह है तरीका
अब व्हाट्सऐप के जरिए ट्रेन में ऑर्डर करें ऑनलाइन खाना।

व्हाट्सऐप के जरिए ट्रेन में बैठे-बैठे ऑर्डर करें खाना, यह है तरीका

Aug 30, 2022
06:36 pm

क्या है खबर?

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, अब यात्री सफर के दौरान कभी भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं। अब यात्री भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की वेबसाइट के अलावा व्हाट्सऐप के जरिए भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत यात्री को व्हाट्सऐप के जरिए खाना ऑर्डर करने के लिए ट्रेन टिकट का PNR नंबर इस्तेमाल करना होगा। आइए जानें, इसे कैसे करना है।

साझेदारी

IRCTC ने जियो हैपटिक के साथ मिलाया हाथ

खाना ऑर्डर की सुविधा को आसान बनाने के लिए IRCTC की फूड डिलीवरी सर्विस जूप ने जियो हैपटिक के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने जीवा चैटबॉट की शुरूआत की है, जिसमें खाने का ऑर्डर लिया जाएगा। इस चैटबॉट का इस्तेमाल व्हाट्सऐप के जरिए करना होगा। इसके यात्री को अपना PNR नंबर और ट्रैन नंबर शेयर करना होगा। बता दें, इस प्रोसेस के लिए यात्री को किसी दूसरी ऐप की जरूरत नहीं होगी।

जानकारी

देश के इन शहरों में शुरू हुई IRCTC की व्हाट्सऐप सुविधा

IRCTC ने इस सुविधा को चुनिंदा रेलवे स्टेशन पर ही शुरू किया है, जिसकी विस्तार जल्द ही पूरे देश में होगा। अभी यह सुविधा वडोदरा, विजयवाड़ा, वारंगल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर, टूंडला समेत 100 A-1, A और B कैटेगरी रेलवे स्टेशन में है।

तरीका

ट्रेन में व्हाट्सऐप के जरिए खाना आर्डर करने का तरीका

सबसे पहले ट्रेन यात्री मोबाइल में जूप व्हाट्सऐप चैटबॉट नंबर +91 7042062070 सेव करें। अब, खाना आर्डर करने के लिए व्हाट्सऐप में जूप चैटबॉट ओपन करें। यहां पर अपना 10 अंकों का PNR नंबर डालें। इसके बाद जूप आपकी जानकारी को वेरिफाई करेगा। वेरिफाई प्रक्रिया के बाद अपकमिंग स्टेशन और रेस्टोरेंट को चुनें। अब, यात्री को पेमेंट प्रक्रिया से गुजरना होगा। स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही आपके पास खाना डिलीवर हो जाएगा।

तरीका

'फूड ऑन ट्रैक' ऐप के जरिए भी कर सकते हैं खाना ऑर्डर

'फूड ऑन ट्रैक' ऐप के जरिए भी आप सफर के दौरान खाना मंगवा सकते हैं। यह ऐप यात्री को किसी भी रेलवे स्टेशन पर स्थानीय रेस्टोरेंट से आपका पसंदीदा भोजन ऑर्डर करने की सुविधा देती है। मोबाइल नंबर और ई-मेल ID से इस ऐप पर पंजीकरण करें। खाना आर्डर करने के लिए अपना PNR नंबर डालें और खाने की चीजों का चुनाव करें। अब अपना नाम, मोबाइल नंबर और सीट नंबर आदि दें और पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करें।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

रेलवे की वेबसाइट www.irctc.co.in दुनिया की सर्वाधिक देखी जाने वाली वेबसाइट में से एक है। इसपर हर मिनट लगभग 12-14 लाख विजिटर होते हैं। भारतीय रेल नेटवर्क इतना बड़ा है कि पटरियों से पृथ्वी को एक बार घेरा जा सकता है।