ये हैं नेटफ्लिक्स के बेस्ट फीचर्स, कंटेंट देखने का अनुभव होगा बेहतर
लगभग 22.2 करोड़ यूजर्स के साथ नेटफ्लिक्स दुनिया की सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है। स्ट्रीमिंग सर्विस के जरिए प्लेटफॉर्म पर पसंदीदा फिल्म और अलग-अलग कैटेगरी में शो की पेशकश की जाती है। नेटफ्लिक्स में ऐसे कई सारे ऐसे फीचर्स हैं, जैसे अपनी पसंदीदा भाषा या अपनी भाषा में दिए गए सबटाइटल के साथ TV शो देखना, फिल्म को सर्च करना, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। आइए इनके बारे में जानें।
नेटफ्लिक्स पर डिस्प्ले लैंग्वेज को बदलना
अगर आप नेटफ्लिक्स पर स्क्रीन की भाषा को बदल कर अपनी पसंदीदा भाषा को सेट करना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउजर पर नेटफ्लिक्स पर साइन-इन करें। साइन-इन के बाद अकाउंट को ओपन करें। अब प्रोफाइल पर क्लिक करें। यहां पर आप अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें और डिस्प्ले लैंग्वेज को सेलेक्ट करें। पूरी प्रक्रिया करने के बाद सेव ऑप्शन पर क्लिक करें।
नेटफ्लिक्स पर पसंदीदा शो और फिल्मों की भाषा बदलना है आसान
कई फिल्में और TV शो अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की जाती हैं। ऐसे में आप पसंदीदा शो और फिल्मों की भाषा बदल सकते हैं। सबसे पहले कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउजर पर नेटफ्लिक्स पर साइन-इन करें। साइन-इन के बाद अकाउंट को ओपन करें। अब प्रोफाइल पर क्लिक करें। इस प्रक्रिया के बाद आपको भाषा का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। शो और मूवी लैंग्वेज में से अपनी पसंदीदा भाषा चुनें। इसके बाद सेव ऑप्शन पर क्लिक करें।
नेटफ्लिक्स पर सीक्रेट कोड का इस्तेमाल
नेटफ्लिक्स चार या पांच अंकों का एक कोड प्रदान करता है, जिनकी मदद से हम अपना कंटेट सर्च कर सकते हैं। ये कोड विशिष्ट शैलियों से संबंधित होते हैं। उनका उपयोग करने के लिए अपने पसंदीदा कंटेट का कोड ढूंढें और उन्हें स्ट्रीमर के सर्च मेनू में पेस्ट कर दें, जिसके बाद आपका कंटेट सामने आ जाएगा। उदाहरण के लिए जैसे, 1568 कोड (साइंस फिक्शन और फैंटसी), 10118 (सुपरहीरो फिल्में) और 75405 (जॉम्बी फिल्में) है।
नेटफ्लिक्स पर ऑटो प्लेबैक को बंद करने का तरीका
नेटफ्लिक्स यूजर्स के सामने ऑटो प्लेबैक एक बड़ी समस्या है, जिसकी वजह से इंटरनेट डाटा बेवजह खर्च हो जाता है। ऐसे में आप नेटफ्लिक्स ऑटो प्लेबैक विकल्प को बंद कर सकते हैं। सबसे पहले वेब ब्राउजर से नेटफ्लिक्स पर साइन-इन करें। स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर क्लिक करें और 'माई अकाउंट' पर टैप करें। इसके बाद नीचे प्लेबैक सेटिंग पर क्लिक करें और ऑटो प्लेबैक के विकल्प के बगल से टिक मार्क को हटा दें।
VR मोड में देख सकते हैं नेटफ्लिक्स पर कंटेट
आप नेटफ्लिक्स पर अपने पसंदीदा TV शो और फिल्मों का आनंद वर्चुअल रियलिटी (VR) में ले सकते हैं। इसके लिए आपको VR एप्लिकेशन ओकुलस का इस्तेमाल पर करना होगा। इसके बाद अगर आप TV शो या मूवी देखेंगे तो आप खुद को जैसे एक केबिन में पाएंगे और चारों तरफ रोशनी कम हो जाएगी। नेटफ्लिक्स पर कंटेट का लुत्फ ओकुलस क्वेस्ट, ओकुलस क्वेस्ट 2 और ओकुलस गो डिवाइस पर उठाया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी एक ऐड-सपोर्टेड प्लान पर काम कर रही है, जिससे नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन सस्ता हो जाएगा। हालांकि, देखना होगा कि ऐड-सपोर्टेड टियर पूरी तरह फ्री होगा या फिर इसके लिए अन्य स्टैंडर्ड प्लान्स के मुकाबले कम भुगतान करना होगा।