पिछले छह महीने में ऐप्स पर खर्च किए गए 5.13 लाख करोड़ रुपये- रिपोर्ट
दुनियाभर के स्मार्टफोन यूजर्स ने साल 2022 की पहली छमाही में ऐप्स पर 65 अरब डॉलर (करीब 5.13 लाख करोड़ रुपये) खर्च किए हैं। सेंसर टावर ने अपनी रिपोर्ट में गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर ऐप्स की कमाई का यह कुल आंकड़ा पेश किया है, जो पिछले साल के मुकाबले एक प्रतिशत की बढ़त दिखाता है। 2021 में इस दौरान यूजर्स ने 64.4 अरब डॉलर (करीब 5.08 लाख करोड़ रुपये) ऐप्स पर खर्च किए थे।
ग्रोथ रेट में कमी दर्ज की गई
सेंसर टावर ने बताया है कि बेशक मोबाइल ऐप्स पर होने वाला खर्च बढ़ा है, लेकिन इस मार्केट की ग्रोथ रेट पहले के मुकाबले धीमी हुई है। इसके लिए दुनियाभर में कोविड-19 महामारी के बाद आई आर्थिक मंदी को जिम्मेदार माना जा रहा है। साल 2021 की पहली छमाही में ऐप्स पर होने वाले खर्च की ग्रोथ रेट 24.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो इस साल पहले छह महीनों में 24 फीसदी तक ही पहुंच सकी।
ऐप स्टोर पर डिवेलपर्स की ज्यादा कमाई
साल की पहली छमाही में ऐपल ऐप स्टोर पर हुई डिवेलपर्स की कुल कमाई 43.7 अरब डॉलर की रही, जो इन-ऐप परचेज, सब्सक्रिप्शंस, प्रीमियम ऐप्स और गेम्स के जरिए आई। पिछले साल के मुकाबले इसमें 5.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जब यह आंकड़ा 41.4 अरब डॉलर था। वहीं, प्ले स्टोर ने 7.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और पिछले साल पहली छमाही की 23 अरब डॉलर की कमाई के मुकाबले इस साल आंकड़ा 21.3 अरब डॉलर पर रहा।
टिक-टॉक सबसे ज्यादा कमाने वाली नॉन-गेम ऐप
शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक-टॉक ने ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नॉन-गेम ऐप की अपनी पोजीशन बरकरार रखी है। इसकी कमाई के आंकड़े में चीन में iOS पर उपलब्ध डूइन भी शामिल है। 2022 की पहली छमाही में यूजर्स ने टिक-टॉक ऐप पर 1.7 अरब डॉलर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 92.07 करोड़ डॉलर था। कुल लाइफटाइम रेवन्यू के मामले में टिक-टॉक 5.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
टॉप-5 में ये ऐप्स शामिल रहीं
दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नॉन-गेम ऐप के तौर पर 69.36 लाख डॉलर के साथ यूट्यूब ने जगह बनाई है। अल्फाबेट पोर्टफोलियो की दूसरी ऐप गूगल वन ने 61.4 लाख डॉलर की कमाई के साथ तीसरी पोजीशन पर कब्जा किया है। कमाई के मामले में टॉप पर रहीं पांच ऐप्स की लिस्ट में चौथी और पांचवीं पोजीशन पर क्रम से डेटिंग ऐप टिंडर और डिज्नी की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा डिज्नी+ रहीं।
पहले के मुकाबले कम हुए डाउनलोड्स
सामने आया है कि कमाई बढ़ने के बावजूद एडॉप्शन रेट कम हुआ है। साल की पहली छमाही में 71.2 अरब इंस्टॉल्स ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से किए गए। पिछले साल के पहले छह महीनों में डाउनलोड्स का यह आंकड़ा 72.3 अरब था, जिसमें 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। डाउनलोड्स के मामले में ऐप स्टोर ने प्ले स्टोर के मुकाबले बड़ी गिरावट दर्ज की है, जो पिछले साल से 2.5 प्रतिशत कम है।