
ट्विटर पर आया नया 'को-ट्वीट' फीचर, दो यूजर्स मिलकर कर पाएंगे ट्वीट
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है, जिसके साथ यूजर्स को ट्वीट के लिए को-ऑथर चुनने का विकल्प मिलेगा।
यानी कि इस फीचर के साथ दो यूजर्स एक ही ट्वीट का हिस्सा बन सकेंगे।
कंपनी ने नए फीचर को को-ट्वीट नाम दिया है और कन्फर्म किया है कि इसके साथ 'दो ऑथर्स को स्पॉटलाइट शेयर करने, अपने कॉन्ट्रिब्यूशंस दिखाने और ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने' का मौका दिया जाएगा।
रिपोर्ट
क्रिएटर्स और ब्रैंड्स को मिलेगा फायदा
नए को-ऑथर फीचर को खास तौर से क्रिएटर्स और ब्रैंड्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो अलग-अलग कैंपेन्स के लिए प्लेटफॉर्म्स पर कोलैबरेट करते हैं।
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर कोलैबरेशंस फीचर लंबे वक्त से मिल रहा है।
ट्विटर को-ट्वीट फीचर की जानकारी सबसे पहले ऐप रिसर्चर अलेसांद्रो पालुजी ने अप्रैल में दी थी, जब इसके संकेत मिले थे।
अब कंपनी ने नए फीचर की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
फीचर
दोनों अकाउंट्स की फीड में दिखेगा ट्वीट
सोशल मीडिया कंपनी ने बताया है कि को-ट्वीट फीचर के साथ को-ऑथर्ड ट्वीट्स किए जा सकेंगे, जो दोनों ऑथर्ड के प्रोफाइल्स में और उन दोनों के फॉलोअर्स को टाइमलाइन में दिखाए जाएंगे।
प्लेटफॉर्म पर को-ट्वीट की पहचान उसके हेडर में दिखने वाली दो प्रोफाइल फोटोज और दो यूजरनेम्स देखकर की जा सकेगी।
बता दें, अभी केवल दो ऑथर्स को ही एक को-ट्वीट का हिस्सा बनने का विकल्प दिया जा रहा है।
तरीका
ऐसे कर पाएंगे को-ट्वीट फीचर का इस्तेमाल
अगर दो ऑथर्स को मिलकर एक ट्वीट करना है, तो उनमें से एक को ट्वीट करते हुए दूसरे को को-ऑथर की तरह इनवाइट करना होगा।
को-ऑथर के इनविटेशन स्वीकार करने के बाद को-ट्वीट दोनों के प्रोफाइल्स पर शेयर हो जाएगा और उनके फॉलोअर्स को दिखने लगेगा।
हालांकि, एक बार इनवाइट भेजने और ट्वीट पब्लिश होने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किए जा सकेंगे।
ट्विटर यूजर केवल उनके साथ को-ट्वीट कर सकेंगे, जो उन्हें पब्लिक अकाउंट्स पर फॉलो करते हैं।
यूजर्स
किन यूजर्स को मिल रहा है नया फीचर?
को-ट्वीट फीचर अभी कनाडा, कोरिया और अमेरिका में चुनिंदा अकाउंट्स के लिए उपलब्ध है।
कंपनी चेतावनी भी दे रही है, जिसमें लिखा है, 'एक्सपेरिमेंटल फीचर की इस स्थिति में हम यह फीचर ऑफ भी कर सकते हैं और इस स्थिति में को-ट्वीट्स हटाए जा सकते हैं।'
यानी कि नए फीचर के ग्लोबल रोलआउट पर स्थिति अभी साफ नहीं है।
इसे मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी ग्लोबल रोलआउट करने या ना करने का फैसला कर सकती है।
नोट्स
ट्विटर पर शेयर कर पाएंगे लंबे आर्टिकल्स
पिछले महीने ट्विटर ने अपने चुनिंदा यूजर्स के साथ 'नोट्स' फीचर की टेस्टिंग भी शुरू की है।
यह बिल्ट-इन फीचर यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर लंबे आर्टिकल्स शेयर करने का विकल्प देगा।
अभी ट्वीट्स के लिए केवल 280 कैरेक्टर्स की लिमिट तय की गई है।
बता दें, ये 'नोट्स' किसी एक्सटर्नल आर्टिकल की तरह ट्वीट में पब्लिश किए जा सकेंगे और यह बदलाव ट्विटर की सेवा में 'ब्लॉगिंग' फीचर लेकर आएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
लंबे वक्त से ट्विटर और टेस्ला CEO एलन मस्क के बीच डील फाइनल होने की कोशिश चल रही थी, जिसे मस्क ने अब रद्द कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर बॉट अकाउंट्स की सही संख्या छिपाने और पूरी जानकारी न देने का आरोप लगाया है।