2020 की आखिरी तिमाही में जियो यूजर्स ने हर महीने खर्चा 12.9GB डाटा
क्या है खबर?
रिलायंस जियो की ओर से साल 2020 की आखिरी तिमाही का डाटा शेयर किया गया है।
इस डाटा में सामने आया है कि अक्टूबर से दिसंबर, 2020 के बीच जियो यूजर्स ने हर महीने औसतन 12.9GB डाटा खर्च किया।
वहीं, वॉइस कॉलिंग के मामले में जियो यूजर्स का औसत हर महीने 796 मिनट (करीब 13.27 घंटे) का रहा।
जियो ने इस दौरान 2.5 करोड़ से ज्यादा नए ग्राहक जोड़े और भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बनी हुई है।
डाटा
जियो के कुल ग्राहक 41 करोड़ पार
पिछले साल की आखिरी तिमाही में 2.5 करोड़ से ज्यादा नए ग्राहक जुड़ने के साथ ही कुल जियो ग्राहकों की संख्या 41 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।
सितंबर, 2020 में जियो 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों वाली भारत की पहली टेलिकॉम कंपनी बनी थी।
जियो के बाद एयरटेल 33 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ मार्केट में दूसरी पोजीशन पर है।
वहीं, जियो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा जियोमीट (JioMeet) के यूजर्स भी 1.5 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं।
फायदा
तेजी से बढ़े नए ग्राहक
कोविड महामारी के चलते साल 2020 की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन इस साल जियो के चार करोड़ से ज्यादा ग्राहक बढ़े, जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा हैं।
जियो की ओर से शेयर किए गए डाटा में बताया गया है कि 30 सितंबर तक जियो के यूजर्स करीब 40.5 करोड़ थे, जो 31 दिसंबर तक बढ़कर 41 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं।
पिछले साल के मुकाबले कुल डाटा ट्रैफिक 28.4 प्रतिशत और वॉइस ट्रैफिक 18 प्रतिशत बढ़ा है।
जानकारी
कंपनी का ARPU भी बढ़ा
जियो का एवरेज रेवन्यू प्रति यूजर (ARPU) अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में बढ़कर 151 रुपये हो गया है, जो जुलाई से सितंबर की तिमाही में 145 रुपये था। ARPU हर यूजर से होने वाली कंपनी की औसत कमाई होती है।
बयान
अब 5G टेक्नोलॉजी पर फोकस
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरपर्सन ने 2G मुक्त भारत के आइडिया पर बात की और सस्ते स्मार्टफोन्स उपलब्ध करवाने की बात दोहराई।
उन्होंने कहा, "अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखने के लिए रिलायंस जियो अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का रोलआउट नेक्स्ट जेनरेशन 5G के लिए भी करती रहेगी और इसे सस्ता बनाने के अलावा सभी तक पहुंचाने की कोशिश करेगी।"
बता दें, साल 2021 में या फिर अगले साल की शुरुआत में रिलायंस जियो सस्ते 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है।