ऐपल मैक यूजर्स को मिलने लगा नया मैकOS मॉन्ट्रेरी अपग्रेड, फ्री में मिले ये नए फीचर्स
ऐपल की ओर से सभी मैक यूजर्स के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ने नए मॉन्ट्रेरी अपडेट और इसमें मिलने वाले नए फीचर्स की जानकारी जून में अपने WWDC 2021 इवेंट में दी थी। पिछले साल आए मैकOS बिग सर के सक्सेसर के तौर पर नया अपडेट कई फीचर्स ला रहा है। इस अपडेट में यूनिवर्सल कंट्रोल, फोकस और शॉर्टकट्स जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस में बदलाव
मैकOS मॉन्ट्रेरी अपडेट पिछले साल आए बिग सर अपडेट से काफी अलग है। बिग सर अपडेट जहां इंटरफेस-लेवल से जुड़े बदलाव लेकर आया था, मैकOS मॉन्ट्रेरी का फोकस ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस से जुड़े बदलाव लाने पर है और इसमें फीचर्स से जुड़े छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं। यूजर्स को ज्यादा ऐपल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करते हुए मॉन्ट्रेरी अपडेट का यूनिवर्सल कंट्रोल फीचर एकसाथ कई ऐपल डिवाइसेज कंट्रोल करने का विकल्प देगा।
एकसाथ मिलकर काम करेंगे ऐपल डिवाइसेज
ऐपल के ईकोसिस्टम की पहचान उसकी इंटरकनेक्टिविटी है और इसे बढ़ावा देने के लिए कंपनी मॉन्ट्रेरी के साथ मैक मशीन्स में एयरप्ले का सपोर्ट ला रही है। यानी कि अब यूजर्स वायरलेस कनेक्शन की मदद से अपने पावरफुल i-मैक स्पीकर्स से फेवरेट म्यूजिक प्ले कर पाएंगे। इसके अलावा उन्हें एयरप्ले की मदद से ऐपल डिवाइसेज के बीच कंटेंट शेयर करने का विकल्प भी मिलेगा। यूजर्स अपने आईपैड पर बनाने वाला कोई प्रेजेंटेशन या स्केच सीधे बड़ी स्क्रीन पर देख पाएंगे।
फेसटाइम को मिला स्पेशल ऑडियो का सपोर्ट
जो यूजर्स फेसटाइम का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए ऐपल चैट्स में स्पेशल ऑडियो का सपोर्ट लेकर आई है। इसके अलावा फेस ग्रिड व्यू का सपोर्ट भी शामिल किया गया है, जो कॉल के दौरान बोल रहे पार्टीसिपेंट पर फोकस करेगा। चैट्स को बैकग्राउंड नॉइस से फ्री करने के लिए नए वॉइस आइसोलेशन फीचर को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। फेसटाइम शेयरप्ले फीचर के साथ कॉल के दौरान मूवी देखने या प्रोजेक्ट बनाने जैसे काम किए जा सकते हैं।
सफारी ब्राउजर को मिला क्लीन इंटरफेस
बेहतर इंटरनेट ब्राउजिंग अनुभव के लिए नए सफारी ब्राउजर में यूजर्स को क्लीन इंटरफेस और नया टैब ग्रुप्स फीचर दिया गया है। इस फीचर के साथ यूजर्स कई टैब्स एक सिंगल टाइटल के अंदर ओपेन करने और सेव करने का विकल्प मिल जाएगा। टैब ग्रुप्स को यूजर्स अपने अलग-अलग डिवाइसेज में सिंक कर ऐक्सेस कर सकेंगे। साथ ही ऑटोमैटिक टास्क्स जैसे कई शॉर्टकट्स को भी इस अपडेट का हिस्सा बनाया गया है।
कैसे डाउनलोड कर सकते हैं नया अपडेट?
मैकOS मॉन्ट्रेरी को सभी मैक मशीन्स के लिए एक फ्री अपग्रेड के तौर पर रिलीज किया गया है। साल 2015 में और इसके बाद लॉन्च सभी i-मैक और मैकबुक एयर के अलावा 2014 और इसके बाद लॉन्च मैक मिनी को भी नया अपडेट दिया जाएगा। यह अपडेट डाउनलोड करने के लिए यूजर्स सिस्टम प्रिफरेंस और सॉफ्टवेयर अपडेट सेटिंग्स में जा सकते हैं। ऐपल मेन्यू के 'अबाउट दिस मैक' सेक्शन में जाकर भी यह अपडेट चेक किया जा सकता है।