भारत में बेहतर हुई ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट की स्पीड, ओखला की रिपोर्ट
वर्क-फ्रॉम-होम और ऑनलाइन क्लास जैसी जरूरतों के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने के बावजूद भारत में मोबाइल इंटरनेट और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड्स बेहतर हुई हैं। ओखला के लेटेस्ट स्पीडटेस्ट ग्लोबल इनडेक्स में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जून, 2021 का डाटा दिखाता है कि सिर्फ इंटरनेट स्पीड के मामले में ही नहीं बल्कि ग्लोबल इंटरनेट स्पीड रैकिंग में भी भारत की पोजीशन बेहतर हुई है।
स्पीड के मामले में किस पोजीशन पर भारत?
ओखला की रिपोर्ट से पता चला है कि भारत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड्स के मामले में 70वीं पोजीशन पर पहुंच गया है। वहीं, मोबाइल डाटा स्पीड्स के मामले में पिछले महीने भारत 122वीं पोजीशन पर जा पहुंचा है। मोबाइल इंटरनेट स्पीड्स के मामले में भारत का ग्राफ लगातार तीसरे महीने ऊपर गया है। हालांकि, मई महीने में ब्रॉडबैंड स्पीड कम होने के बाद जून में एक बार फिर बेहतर स्पीड देखने को मिली है।
जून में यूजर्स को मिली कितनी स्पीड?
रिपोर्ट में बताया गया है कि जून महीने में भारत में यूजर्स को 58.17Mbps की डाउनलोड और 54.43Mbps की अपलोड स्पीड मिली है। जबकि मई, 2021 में यूजर्स को 55.65Mbps की डाउनलोड और 52.35Mbps की अपलोड स्पीड्स मिल रही थीं। वहीं मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में यूजर्स को 17.84Mbps की औसत डाउनलोड और 5.17Mbps की औसत अपलोड स्पीड मिली है। मई में यह आंकड़ा 15.34Mbps की डाउनलोड और 5.05Mbps की अपलोड स्पीड्स दिखाता है।
किस देश में मिली सबसे ज्यादा स्पीड?
रिपोर्ट में भारत के अलावा दूसरे देशों में मिलने वाली मोबाइल इंटरनेट स्पीड्स की जानकारी भी दी गई है। सबसे ज्यादा इंटरनेट स्पीड यूजर्स को यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में मिल रही है और यहां की औसत स्पीड 193.51Mbps रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद दूसरी पोजीशन पर रहे साउथ कोरिया में 180.48Mbps और तीसरी पोजीशन पर जगह बनाने वाले साइप्रस में 161.80Mbps की स्पीड यूजर्स को मिल रही है।
ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में ये देश आगे
सबसे तेज फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड्स के मामले में मोनाको सबसे ऊपर रहा और यहां यूजर्स को 260.74Mbps की स्पीड मिली। इसके बाद सिंगापुर में यूजर्स को 252.68Mbps की स्पीड मिली और हांगकांग में 248.94Mbps की स्पीड रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा रोमानिया (220.67Mbps) और डेनमार्क (217.18Mbps) भी ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में टॉप-5 देशों की लिस्ट में शामिल रहे। स्पीड के मामले में सबसे तेज ग्रोथ करने वाला देश ओमान रहा, जो 26वीं पोजीशन से 15वीं पोजीशन पर पहुंच गया।
ऐसे जुटाया जाता है स्पीड से जुड़ा डाटा
ओखला दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंटरनेट स्पीड टेस्टिंग टूल्स में से एक है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट से यूजर्स स्पीड चेक कर सकते हैं और ओखला ऐप भी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, जहां से डाटा जुटाया जाता है।