मोबाइल और डेस्कटॉप ब्राउजर में मिलने लगा ट्विटर स्पेसेज फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आया 'स्पेसेज' फीचर खूब पसंद किया जा रहा है। इसकी मदद से यूजर्स आपस में ऑडियो डिस्कशंस कर सकते हैं दूसरों को सुन सकते हैं। ट्विटर स्पेसेज फीचर अब तक यूजर्स के केवल एंड्रॉयड और iOS ऐप्स में मिल रहा था, हालांकि अब यूजर्स मोबाइल या डेस्कटॉप वेब ब्राउजर से भी स्पेसेज जॉइन कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म लंबे वक्त से नए स्पेसेज फीचर में बदलाव कर रहा है और इसे ज्यादा यूजर्स तक लेकर जा रहा है।
स्पेसेज से जुड़े तीन बड़े बदलाव
ट्विटर ने स्पेसेज फीचर से जुड़े तीन बड़े बदलावों की जानकारी दी है और कहा है कि इसे ज्यादा प्लेटफॉर्म्स तक एक्सपैंड किया जा रहा है। सबसे पहला बदलाव इंफ्रास्ट्रक्चर और लिसनिंग UI में किया जाएगा, जो यूजर्स की डिवाइस के स्क्रीन साइज को एडॉप्ट कर लेगा। दूसरा अपडेट शेड्यूल्ड स्पेसेज के लिए रिमाइंडर सेट करने और तीसरा ऐक्सेसिबिलिटी और ट्रांस्क्रिप्शंस से जुड़ा है। ट्विटर ने बताया है कि ब्राउजर्स पर स्पेस कैसे काम करेगा।
ट्वीट में दी जानकारी
ब्राउजर पर ऐसा दिखेगा स्पेसेज UI
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने ब्राउजर में स्पेसेज फीचर से जुड़ी कुछ इमेसेज शेयर की हैं। पहली इमेज में स्पेज जॉइन करने का UI दिख रहा है, जो काफी हद तक मोबाइल ऐप में दिखने वाले इंटरफेस जैसा है। इसमें यूजर्स को होस्ट का नाम, स्पेसेज डिस्क्रिप्शन और पार्टिसिपेंट्स की लिस्ट दिखती है। दूसरी इमेज में स्पेस विंडो स्क्रीन के बॉटम राइट में दिख रही है। यानी कि यूजर्स स्पेसेज सुनने के साथ-साथ ट्वीट्स भी ब्राउज कर सकते हैं।
दिखाए जाएंगे रियल टाइम ट्रांस्क्रिप्शंस
ट्विटर ने नए ट्रांस्क्रिप्शंस फीचर का भी जिक्र किया और बताया कि विंडो के सबसे नीचे रियल टाइम ट्रांस्क्रिप्शंस दिखाए जाएंगे। इस तरह यूजर्स को स्पेसेज में हो रही बातें पढ़ने का विकल्प भी आसानी से मिल जाएगा। साथ ही जिन स्पेसेज को शेड्यूल किया गया है, उनके लिए रिमाइंडर्स सेट करने का फीचर भी यूजर्स को मिल रहा है। ये रिमाइंडर्स स्पेसेज सेशन शुरू होने से आधे घंटे पहले ऐप नोटिफिकेशन भेज देंगे।
केवल स्पेस जॉइन करने का विकल्प मिला
ब्राउजर में स्पेसेज इस्तेमाल करने की एक सीमा है कि यूजर्स को अभी मोबाइल या डेस्कटॉप ब्राउजर से स्पेसेज शुरू करने का विकल्प नहीं दिया गया है। यानी कि ब्राउजर में मिले नए फीचर के साथ यूजर्स कोई स्पेसेज सेशन जॉइन कर सकते हैं और उसमें हो रही बातें सुन तो सकते हैं लेकिन कोई सेशन शुरू करने का विकल्प उन्हें अभी नहीं दिया गया है। हालांकि, आने वाले वक्त में यह फीचर ब्राउजर में शामिल किया जा सकता है।
क्लबहाउस ऐप को सीधी टक्कर
स्पेसेज का ऑडियो रूम्स से जुड़ा आइडिया आईफोन यूजर्स के लिए आई क्लबहाउस ऐप पर आधारित है। क्लबहाउस ऐप को हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है लेकिन इससे पहले स्पेसेज का यूजरबेस तैयार हो चुका है और इसे पहले ही लोकप्रिय प्लेटफॉर्म का हिस्सा होने का फायदा मिला है। ब्राउजर में स्पेसेज विकल्प देने के साथ ट्विटर ने क्लबहाउस को पीछे छोड़ने की तैयारी कर ली है और क्लबहाउस इस रेस में पिछड़ गई है।
स्पेसेज सेशन पर लगा पाएंगे टिकट
ट्विटर जल्द स्पेस होस्ट करने वालों को स्पेस सेशन के बदले टिकट्स बेचने का विकल्प भी दे सकती है। यूजर्स अपने स्पेस सेशन के लिए टिकट की कीमत तय कर सकेंगे और सेट कर पाएंगे कि वे कितने टिकट बेचना चाहते हैं।