ट्विटर में जल्द मिलेगा 'सुपर फॉलो' फीचर, यूजर्स को मिलेगा कमाई का विकल्प
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर दूसरे सोशल मीडिया ब्रैंड्स के बीच अपनी पहचान बनाए रखने के लिए पहले के मुकाबले तेजी से नए फीचर्स लेकर आएगी। इसके अलावा कंपनी साल 2023 तक कम से कम 31.5 करोड़ यूजर्स से जुड़ना चाहती है। ट्विटर की कोशिश अपने शेयर 5.6 प्रतिशत बूस्ट करते हुए 2023 तक सालाना कमाई लगभग दोगुनी करने की है। गुरुवार को कंपनी ने अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में जानकारी दी और कई नए फीचर्स के बारे में भी बताया।
फिलहाल धीमी रही रफ्तार
ट्विटर के चीफ एग्जक्यूटिव जैक डॉर्सी ने इन्वेस्ट डे प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, "हम जानते हैं कि अब तक हमारी रफ्तार धीमी रही है।" उन्होंने माना कि अगर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से तुलना की जाए तो ट्विटर की ग्रोथ तेज नहीं है। हालांकि, कंपनी इस रफ्तार को बेहतर करते हुए कई बदलाव करना चाहती है। ट्विटर को उम्मीद है कि साल 2023 खत्म होने तक इसकी वार्षिक कमाई कम से कम 7.5 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगी।
इस साल आएगा सुपर फॉलो फीचर
कंपनी स्पोक्सपर्सन ने बताया कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस साल एक और फीचर शामिल किया जाएगा, जिसका नाम 'सुपर फॉलो' हो सकता है। इस फीचर के साथ यूजर्स को कमाई करने का विकल्प मिल जाएगा। यानी कि प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम कंटेंट और ट्वीट्स के बदले कुछ यूजर्स बाकी फॉलोअर्स से पैसे ले सकेंगे और मॉनिटाइज्ड प्लेटफॉर्म की तरह कमाई कर पाएंगे। ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को कन्वर्सेशंस का हिस्सा बनाने के लिए कुछ नए तरीके आजमा सकती है।
ट्वीट में दी जानकारी
बोलकर एकदूसरे से जुड़ पाएंगे यूजर्स
प्लेटफॉर्म पर बीते दिनों नए 'स्पेसेज' फीचर की टेस्टिंग भी शुरू की गई है और फिलहाल 1,000 यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं। इस फीचर के साथ यूजर्स बोलकर एकदूसरे से जुड़ पाएंगे और लाइव ऑडियो डिस्कशन किए जा सकेंगे। साथ ही यूजर्स को ट्विटर पर लंबा कंटेंट शेयर करने के लिए 'रेव्यू' का विकल्प मिलेगा। बता दें, इस न्यूजलेटर पब्लिशिंग सेवा को ट्विटर ने पिछले महीने ही खरीदा है।
तेजी से ऐक्टिव यूजर्स बढ़ाने की कोशिश
प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स देने और बदलाव करने के पीछे ट्विटर की कोशिश ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने की है। कंपनी ने 2023 के आखिर तक कम से कम 31.5 करोड़ मॉनिटाइजेबल डेली ऐक्टिव यूजर्स का लक्ष्य रखा है। यानी कि ये ऐसे यूजर्स होंगे, जिन्हें ऐड्स दिखाए जा सकें। इस लक्ष्य के साथ ट्विटर की कोशिश बाइटडांस के शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक-टॉक से आगे निकलने की है।