ट्विटर पर जल्द मिल सकता है नया शॉपिंग बटन, चल रही टेस्टिंग
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जल्द ई-कॉमर्स साइट्स के ट्वीट्स अलग तरह से दिखेंगे और उनके साथ शॉपिंग बटन यूजर्स को दिखाई देगा।
TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर नए डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट्स कर रही है और जल्द सभी यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर नए ट्वीट कार्ड्स नजर आएंगे।
रीडिजाइन्ड ट्वीट कार्ड में एक बड़ा 'शॉप' बटन दिया गया है, जिसके साथ प्रोडक्ट की जानकारी, नाम और कीमत जैसी डीटेल्स दी जाएंगी।
फीचर
एंड्रॉयड ऐप में दिखा नया फीचर
ट्विटर के नए फीचर की जानकारी सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नपारा ने अपने आधिकारिक अकाउंट से दी है।
उन्होंने पुराने और नए डिजाइन के स्क्रीनशॉट्स अपने प्रोफाइल से शेयर किए हैं और बताया है कि नया फीचर फिलहाल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर देखने को मिला है।
नए एक्सपेरिमेंट की पुष्टि करते हुए ट्विटर ने बताया है कि रीडिजाइन्ड ट्वीट फॉरमेट को विज्ञापन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
रेवन्यू
साल 2023 तक रेवन्यू दोगुना करने का लक्ष्य
ट्विटर पर नया फीचर कंपनी की इन्वेस्टर डे कॉन्फ्रेंस के कुछ दिन बाद देखने को मिला है, जिसमें कंपनी ने अपना रेवन्यू साल 2023 तक दोगुना करने की बात कही है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का लक्ष्य साल 2023 के आखिर तक अपने डेली ऐक्टिव यूजर्स 31.5 करोड़ तक पहुंचाना है।
कंपनी ने बताया है कि पहले के मुकाबले अब ज्यादा तेजी से ट्विटर में बदलाव किए जाएंगे और ढेरों नए फीचर्स आने वाले वक्त में देखने को मिलेंगे।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Twitter is experimenting with new shopping features 🛍
— Matt Navarra (@MattNavarra) March 2, 2021
A NEW Twitter Card being tested for tweets containing links to product pages on a shop's website
New-style Twitter Shopping Card shows
- Product name
- Shop name
- Product price
- 'Shop' button
-Old | New-
ht @YasserM86 pic.twitter.com/8q5xLbbH2m
सुपर-फॉलो
ट्वीट के जरिए कमाई का विकल्प
कंपनी ने एक 'सुपर फॉलो' फीचर की जानकारी भी दी है, जिसके साथ यूजर्स अपने फॉलोअर्स से अडिशनल कंटेंट और ट्वीट्स के बदले सब्सक्रिप्शन फीस ले सकेंगे।
यह फीचर साल 2021 के आखिर तक रिलीज किया जाएगा।
इसके अलावा ट्विटर क्लबहाउस-जैसी स्पेसेज ऑडियो सर्विस भी अपने प्लेटफॉर्म पर लाने वाली है और लंबा कंटेंट न्यूजलेटर पब्लिशिंग सर्विस रेव्यू की मदद से शेयर किया जा सकेगा, जिसे ट्विटर ने पिछले महीने खरीदा है।
ई-कॉमर्स
जल्द मिलेंगे ई-कॉमर्स से जुड़े फीचर्स
कॉन्फ्रेंस में ट्विटर रेवन्यू लीड ब्रूस फाल्क ने कहा, "हम जानते हैं कि यूजर्स ट्विटर पर ब्रैंड्स से इंटरैक्ट करने और अपने फेवरेट प्रोडक्ट के बारे में चर्चा करने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं, आपने देखा होगा कि कई बिजनेस अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म पर क्रिएटिव तरीके आजमा रहे हैं।"
ब्रूस ने भरोसा जताया कि ट्विटर पर आने वाले नए फीचर्स का फायदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को मिलेगा।