
बिना पढ़े कोई न्यूज आर्टिकल शेयर ना करें आप, इसलिए फेसबुक ने किया बदलाव
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर रोजाना लाखों पोस्ट्स और आर्टिकल्स शेयर किए जाते हैं और फेक न्यूज या अफवाहों से यूजर्स को बचाना इसके लिए बड़ी चुनौती है।
यूजर्स बिना पढ़े कोई न्यूज आर्टिकल शेयर ना करें इसके लिए फेसबुक की ओर से एक छोटा लेकिन जरूरी बदलाव किया गया है।
कंपनी ने खुद नए फीचर के बारे में जानकारी दी है और बताया है कि यूजर्स को शेयर करने से पहले न्यूज आर्टिकल पढ़ने की सलाह दी जाएगी।
टेस्टिंग
आर्टिकल पढ़ने के बाद शेयर करें यूजर्स
इस सप्ताह फेसबुक ने एक नए फीचर की टेस्टिंग से जुड़ी घोषणा की।
कंपनी ने बताया कि नया फीचर कोई आर्टिकल शेयर करने से पहले यूजर्स से लिंक खोलने और कंटेंट पढ़ने के लिए कहेगा।
यानी कि अगर आप बिना आर्टिकल लिंक खोले उसे शेयर करने की कोशिश करेंगे तो फेसबुक प्रॉम्प्ट दिखाएगा और याद दिलाएगा कि आप बिना आर्टिकल पढ़े ही उसे शेयर करने जा रहे हैं।
इस तरह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को आर्टिकल पढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दी जानकारी
Starting today, we’re testing a way to promote more informed sharing of news articles. If you go to share a news article link you haven’t opened, we’ll show a prompt encouraging you to open it and read it, before sharing it with others. pic.twitter.com/brlMnlg6Qg
— Facebook Newsroom (@fbnewsroom) May 10, 2021
मेसेज
स्क्रीन पर दिखाया जाएगा मेसेज
स्क्रीन पर खुलने वाले प्रॉम्प्ट पर 'ओपेन आर्टिकल' और 'कंटिन्यू शेयरिंग' के दो विकल्प दिखेंगे।
इसके साथ दिखने वाले मेसेज में लिखा होगा, "आप यह आर्टिकल बिना खोले ही शेयर करने जा रहे हैं। बिना आर्टिकल्स पढ़े उन्हें शेयर करने का मतलब है कि आप की-फैक्ट्स मिस कर रहे हैं।"
हालांकि, इतने के बाद भी अगर यूजर आर्टिकल नहीं पढ़ना चाहते तो उन्हें दूसरा विकल्प 'कंटिन्यू शेयरिंग' का मिलेगा, जिसपर टैप कर वे आर्टिकल शेयर कर पाएंगे।
ट्विटर
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर भी ऐसा फीचर
फेसबुक की ओर से दिए गए नए फीचर जैसा ही विकल्प जून, 2020 में ट्विटर पर भी टेस्ट किया गया था।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस फीचर को अच्छी प्रतिक्रिया यूजर्स की ओर से मिली थी।
कंपनी ने बताया था कि इसके यूजर्स ने प्रॉम्प्ट देखने के बाद 40 प्रतिशत ज्यादा आर्टिकल्स खोले और रीट्वीट करने से पहले 33 प्रतिशत ज्यादा आर्टिकल लिंक्स ओपेन किए।
इसके बाद कुछ यूजर्स ने बिना आर्टिकल्स पढ़े उन्हें रीट्वीट करना पूरी तरह बंद कर दिया।
लेबल्स
तथ्य और मजाक में फर्क समझाएगी फेसबुक
इसके अलावा फेसबुक अपने यूजर्स को मजाक और तथ्यों के बीच फर्क समझाना चाहती है।
फेसबुक की कोशिश है कि प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले पोस्ट्स को लेकर यूजर्स में भ्रम की स्थिति ना बने
ऐसा करने के लिए कंपनी न्यूज फीड में दिखने वाले पोस्ट्स के साथ छोटे लेबल्स दिखाने से जुड़ा फीचर टेस्ट कर रही है।
पेजेस की ओर से किए जाने वाले पोस्ट्स के साथ 'पब्लिक ऑफीशियल', 'फैन पेज' या 'व्यंग्य पेज' जैसे लेबल्स दिखाए जाएंगे।