
ट्विटर स्पेसेज में मिले नए फीचर्स, शेड्यूल करने के अलावा सेट कर सकते हैं रिमाइंडर्स
क्या है खबर?
ट्विटर में क्लबहाउस ऐप जेसे अपने नए 'स्पेसेज' फीचर के लिए नया अपडेट अनाउंस किया है।
अब ट्विटर स्पेसेज पर यूजर्स को शेड्यूलिंग और रिमाइंडर्स सेट करने का विकल्प भी मिल रहा है।
नए फीचर्स की जानकारी ट्विटर ने इस महीने की शुरुआत में दी थी, जब स्पेसेज को ग्लोबली ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था।
अब स्पेसेज की शेड्यूलिंग और रिमाइंडर्स सेट करने से जुड़े फीचर्स यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर मिल रहे हैं।
शेड्यूलिंग
तय वक्त के लिए शेड्यूल करें स्पेस
ट्विटर यूजर्स अब तय किए गए दिन और वक्त पर स्पेसेज सेशन शेड्यूल कर पाएंगे।
नया स्पेस शुरू करते वक्त यूजर्स को अब शेड्यूल ऑप्शन दिया जाएगा।
'स्टार्ट अ स्पेस' ऑप्शन के नीचे अब नया 'शेड्यूल फॉर लेटर' विकल्प शामिल किया गया है।
इसपर टैप करने के बाद यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से दिन और वक्त चुन सकेंगे।
साथ ही शेड्यूल किए गए स्पेस का लिंक भी ट्वीट या DM में शेयर किया जा सकेगा।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
good news: hosts can now schedule a Space for later. don’t worry about setting an alarm, hosts will receive two notifs: a 30 min reminder and a second one at the start time. pic.twitter.com/HK90ErScpL
— Spaces (@TwitterSpaces) May 20, 2021
रिमाइंडर्स
शेड्यूल स्पेस के लिए सेट कर सकेंगे रिमाइंडर
नया रिमाइंडर विकल्प शेड्यूल्ड स्पेसेज के लिसनर्स को दिखाई देगा। शेड्यूल्ड स्पेस ट्वीट में अब 'सेट रिमाइंडर' बटन दिखाई देगा।
इसपर टैप करने वाले यूजर्स को स्पेस शुरू होने से पहले नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।
ट्विटर ने बताया है कि स्पेस सेशन शुरू होने के करीब 30 मिनट पहले यूजर्स को पहला रिमाइंडर भेजा जाएगा और दूसरा रिमाइंडर सेशन शुरू होते वक्त मिलेगा।
यानी कि फॉलोअर्स जिस स्पेस सेशन में रुचि ले रहे हैं, वह मिस नहीं होगा।
टिकट
जल्द स्पेस सेशन के लिए लगा पाएंगे टिकट
ट्विटर जल्द स्पेस होस्ट करने वालों को स्पेस सेशन के बदले टिकट्स बेचने का विकल्प भी दे सकती है।
यूजर्स अपने स्पेस सेशन के लिए टिकट की कीमत तय कर सकेंगे और सेट कर पाएंगे कि वे कितने टिकट बेचना चाहते हैं।
इसके अलावा स्पेसेज को-होस्ट करने और लाइव कैप्शंस का विकल्प भी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर मिल सकता है।
स्पेस होस्ट करने वालों की प्रोफाइल फोटो के किनारे पर्पल बबल दिखाने से जुड़ा फीचर भी कंपनी टेस्ट कर रही है।
स्पेसेज
600 से ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स को मिला फीचर
एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर ट्विटर इस्तेमाल करने वाले वे यूजर्स स्पेसेज क्रिएट कर सकते हैं, जिनके 600 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
इससे पहले तक ट्विटर चुनिंदा यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी और बाकियों को स्पेस क्रिएट करने का विकल्प नहीं दिया गया था।
ट्विटर स्पेसेज और क्लबहाउस की तर्ज पर सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भी जल्द लाइव ऑडियो रूम्स लाने वाली है।
क्लबहाउस ऐप का एंड्रॉयड वर्जन भी ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है।