क्या है आपकी सेक्सुअल पहचान? इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 'प्रोनाउन' भी दिखा पाएंगे आप

फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर्स को अपने बारे में लिखने के लिए 150 कैरेक्टर की लिमिट के साथ प्रोफाइल पर 'बायो' का स्पेस मिलता है। हालांकि, इससे अलग अब यूजर्स वह प्रोनाउन (सर्वनाम) भी दिखा पाएंगे, जिनका इस्तेमाल वे अपने नाम के साथ करते हैं। सभी यूजर्स के लिए इस स्पेस का इस्तेमाल करना अनिवार्य नहीं होगा और इसका फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जो अपनी सेक्सुअल आइडेंटिटी दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं।
इसी सप्ताह इंस्टाग्राम ऐप में आए नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने प्रोफाइल नेम के सामने अधिकतम चार प्रोनाउन दिखा सकेंगे, जो फेडेड टेक्स्ट में नजर आएंगे। नया फीचर पूरी तरह वैकल्पिक है, यानी कि अगर आप कोई प्रोनाउन प्रोफाइल में ऐड नहीं करना चाहते तो आपसे जुड़ी जानकारी पहले की तरह दिखती रहेगी। यूजर्स जब चाहें, इन्हें अपने प्रोफाइल से हटा सकते हैं या फिर इनमें बदलाव भी कर सकते हैं।
Add pronouns to your profile ✨
— Instagram (@instagram) May 11, 2021
The new field is available in a few countries, with plans for more. pic.twitter.com/02HNSqc04R
हो सकता है आपको नाम के साथ प्रोनाउन प्रोफाइल में दिखाने की कोई वजह समझ ना आए लेकिन जेंडर डायवर्सिटी के चलते ऐसा किया जा रहा है। यानी कि जो LGBTQ यूजर्स अपनी सेक्सुएलिटी तय और एक्सप्लोर कर रहे हैं, उनकी असली पहचान प्लेटफॉर्म पर दूसरों तक पहुंचेगी। फेसबुक ने कहा, "हम लोगों को खुद को एक्सप्रेस करने के टूल्स इंस्टाग्राम पर दे रहे हैं। प्रोनाउस शेयर करने के बाद यूजर्स की सेक्सुएलिटी दूसरों तक आसानी से पहुंच सकेगी।"
प्रोफाइल में नाम के सामने प्रोनाउन ऐड करने का विकल्प अभी चुनिंदा देशों में दिया जा रहा है। ऐसा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाकर यूजर्स को 'एडिट प्रोफाइल' बटन पर टैप करना होगा। यहां दिखने वाले प्रोनाउन्स ऑप्शन में यूजर्स अपनी पसंद का प्रोनाउन टाइप कर सकेंगे और उन्हें पॉप-अप में दिखने वाले विकल्पों में से चुनना होगा। फिलहाल यूजर्स को करीब 41 विकल्प प्रोनाउन्स के तौर पर ऐड करने के लिए दिए जा रहे हैं।
प्लेटफॉर्म पर किसी की सेक्सुएलिटी को लेकर उसे बुलीइंग का शिकार ना होना पड़े, इसके लिए प्रोनाउन्स हाइड करने का विकल्प भी दिया गया है। यूजर्स सेटिंग्स में मिलने वाले टॉगल से उन यूजर्स के लिए प्रोनाउन्स हाइड कर सकेंगे, जो उन्हें फॉलो नहीं करते। 18 साल के कम उम्र वाले यूजर्स के लिए यह विकल्प पहले ही इनेबल रहेगा। फिलहाल, इंस्टाग्राम प्रोनाउन फीचर अंग्रेजी बोलने वाले देशों में उपलब्ध है और जल्द बाकियों के लिए इसे रोलआउट किया जाएगा।