लीक हुए क्लबहाउस ऐप चैट रूम्स के ऑडियो, सुरक्षा पर उठे सवाल
ऑडियो-ओनली सोशल मीडिया ऐप क्लबहाउस तेजी से लोकप्रिय हुई है लेकिन केवल आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध इस ऐप की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। क्लबहाउस स्पोक्सपर्सन रीमा भनासे ने बताया कि एक अनाम यूजर ने कई क्लबहाउस रूम्स में हो रही बातचीत एक थर्ड पार्टी वेबसाइट पर स्ट्रीम कीं। कंपनी ने कहा है कि यूजर को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है और इस स्थिति से बचने के लिए नए 'सेफगार्ड्स' ऐप का हिस्सा बनाए गए हैं।
रिसर्चर्स ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
सबसे पहले 13 फरवरी को क्लबहाउस ऐप के सुरक्षित होने पर सवाल उठाने वाली स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी (SIO) ने रविवार को कहा है कि यूजर्स को यह मानकर चलना चाहिए कि उनकी बातें रिकॉर्ड हो रही हैं। SIO के डायरेक्टर और पूर्व फेसबुक सिक्योरिटी चीफ एलेक्स स्टमोस ने कहा, "इनवाइट ओनली ऐप क्लबहाउस दुनियाभर में की जा रही बातों के लिए प्लेटफॉर्म के सुरक्षित होने से जुड़ा कोई वादा नहीं कर सकती।"
चीन से है क्लबहाउस ऐप का कनेक्शन
एलेक्स और उनकी टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि क्लबहाउस अपने चैट रूम्स में की जाने वाली बातों के बैक-एंड ऑपरेशन के लिए अगोरा इंक नाम के स्टार्टअप की मदद ले रही है, जो चीन के शंघाई में स्थित है। यूजर्स को ऐप में मिलने वाले एक्सपीरियंस और फ्रेंड्स ऐड करने या रूम सर्च करने जैसे फीचर्स के लिए जहां क्लबहाउस जिम्मेदार है, वहीं डाटा ट्रैफिक प्रोसेस और ऑडियो प्रोडक्शन का जिम्मा चाइनीज कंपनी का है।
चाइनीज सरकार की ओर से सर्विलांस का डर
क्लबहाउस का डाटा ऑपरेशंस के लिए चाइनीज कंपनी पर निर्भर होना प्राइवेसी से जुड़े सवाल खड़े कर रहा है। खासकर ऐप पर बात करने वाले चाइनीज नागरिकों को सर्विलांस का डर है और कंपनी ने बीते दिनों चाइनीज यूजर्स को ब्लॉक भी किया है। अगोरा ने क्लबहाउस की सिक्योरिटी या प्राइवेसी प्रोटोकॉल पर कुछ कहने से इनकार किया लेकिन बताया कि उनकी कंपनी क्लाइंट्स की पर्सनल जानकारी स्टोर नहीं करती।
दूसरी वेबसाइट्स पर भेजे जा रहे थे ऑडियो
बीते दिनों सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने पाया कि क्लबहाउस का मेटाडाटा और ऑडियो एक दूसरी साइट पर भेजे जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया बेस्ड सिक्योरिटी फर्म इंटरनेट 2.0 के CEO रॉबर्ट पॉटर ने बताया, "एक यूजर ने अपना लॉग-इन रिमोटली दुनियाभर में शेयर करने का तरीका खोज निकाला था।" उन्होंने कहा, "बुरी बात यह है कि क्लबहाउस चैट रूम में बात कर रहे यूजर्स को लग रहा था कि उनकी बातें प्राइवेट हैं।"
ऐप के साथ प्राइवेसी से जुड़ी दिक्कत
क्लबहाउस ऐप का हिस्सा केवल इनवाइट्स आने पर बना जा सकता है लेकिन ऐप से जुड़ने के बाद यूजर्स रूम से जुड़ सकते हैं और दूसरों की बातें सुन सकते हैं। इनमें से कोई यूजर रूम्स के ऑडियो रिकॉर्ड और शेयर कर सकता है।